अगर आप एक नया और पावरफुल हैंडसेट परचेज करना चाह रहे हैं जिससे आप गेम और मल्‍टीटास्‍किंग काम कर सकें तो आपको मार्केट में अवेलेबल दो नए स्‍मार्टफोन्‍स को कंपेयर करना चाहिए. आप सैमसंग के गैलेक्‍सी एस 5 और जिओनी ईलाईफ ई7 को कंपेयर कर सकते हैं. हालांकि इन दोनों फोन्‍स में प्राइस में कोई सिमिलेरिटी नही है लेकिन इन दोनों फोन की स्‍पेसिफिकेशंस काफी हद तक एक हैं. आइए जानें कौन सा फोन हैं बेहतर...


एंड्रॉयड यूजर्स के लिए सैमसंग हर साल डिफरेंट प्राइस रेंज में मल्टीपल फोन्स लांच करता रहता है. अभी हाल ही में इस कंपनी ने अपर प्राइस रेंज में अपना नया फोन गैलेक्सी एस5 लांच किया है. इस फोन की कीमत 49990 रुपये है. इसके साथ ही जिओनी ने ईलाइफ ई7 को लांच किया है. इस फोन की कीमत 29990 रुपये है. जिआनी सैमसंग के कंपेरिजन में एक नई कंपनी है लेकिन इस कंपनी ने कम टाइम में ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. आइए जानें कौन सा फोन है बेहतर...

फीचर्सGionee Elife E7Samsung Galaxy S5
प्राइस 19,500 रुपये 49990 रुपये
डिस्प्ले4.7 इंच विद 1280X720p रेजुलेशन5.1 इंच विद 1920X1080p रेजुलेशन
कैमरा13 मेगापिक्सल रोटेटिंग कैमरा16 मेगापिक्सल फ्रंट और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
मेमोरीइंटरनल 16 जीबी, एक्सटरनल - नो स्लॉटइंटरनल 16 जीबी, एक्सटरनल - 128 जीबी
ओएसएंड्रॉयड किटकैट 4.2एंड्रॉयड किटकैट 4.4
प्रोसेसर1.7GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक2.5GHz क्वाडकोर स्नेपड्रेगन
जीपीयूनोट अवेलेबलएडरनो 330
रैम1 जीबी2 जीबी
बैटरी2100mAh नॉन रिमूवेवल बैटरी2800mAh रिमूवेवल बैटरी
नेटवर्कGPRS, FM, 3G, Wi-FiGPRS, FM, 3G, 4G/LTE, Wi-Fi, NFC
सिमसिंगल नॉमर्ल सिमसिंगल नैनो सिम

Posted By: Prabha Punj Mishra