अगर आप महंगे एंड्रॉयड फोन यूज करना पसंद करते हैं और एक नया स्‍मार्टफोन परचेज करने जा रहे हैं तो आपको सैमसंग के गैलेक्‍सी एस5 और एचटीसी के वन एम8 को कम्‍पेयर करना चाहिए.

सैमसंग और एचटीसी ने दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं. यह दोनों फोन दुनिया के सबसे तेज ऑटोफोकस कैमरे और पावरफुल प्रोसेसर्स से लैस है. इन दोनों फोन्स का प्राइस और प्रोसेसिंग कॉम्पिटेंसी तकरीबन एक है. आइए जानें इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या स्पेशल है...

 

 
फीचरएचटीसी वन एम8सैमसंग गैलेक्सी एस5
प्राइस49,900 रुपये47,500 रुपये
कैमराफ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल, रियर कैमरा 4 अल्ट्रापिक्सल विद डेप्थ सेंसरफ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल, रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल विद ड्यूल शॉट, जिओ-टैगिंग, टच फोकस और ईमेज स्टेब्लाइजेशन
रैम2 जीबी रैम2 जीबी रैम
प्रोसेसर2.5Ghz क्वालकॉम क्वाडकोर2.5Ghz क्वालकॉम क्वाडकोर
मेमोरीइंटरनल 16 जीबी, एक्सटरनल 128 जीबीइंटरनल 16 जीबी, एक्सटरनल 128 जीबी
बैटरी2600mAh नॉन रिमूवेवल बैटरी
2600mAh रिमूवेवल बैटरी
डिस्प्ले5 इंच, सुपर एलसीडी विद 1920X1080 पिक्सल
5.1 इंच, सुपर एमोलेड विद 1920X1080 पिक्सल
ओएसएंड्रॉयड किटकैटएंड्रॉयड किटकैट
नेटवर्कजीपीआरएस, एफएम रेडियो, 3 जी, 4 जी एलटीई, वाईफाई, एनएफसीजीपीआरएस, एफएम रेडियो, 3 जी, 4 जी एलटीई, वाईफाई, एनएफसी
जीपीयूएडरनो 330एडरनो 330

Posted By: Satyendra Kumar Singh