- इस बार अधिक हुई इंपू्रवमेंट वालों की संख्या

- एक सप्ताह बाद शुरू होंगे फॉर्म भरने

एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स की संख्या

पिछले साल इस बार

इंप्रूवमेंट के लिए 86307 89247

कंपार्टमेंट के लिए 1065 971

क्रेडिट वाले 83126 62375

Meerut : यूपी बोर्ड में इस बार कंपार्टमेंट वालों की संख्या के कम हुई है और इंप्रूवमेंट वाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक हो गई है। वहीं इन दोनों को एक बार और एग्जाम देने का मौका जुलाई में दिया जा रहा है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में एक सप्ताह के अंतर्गत फॉर्म भी आने वाले हैं।

ऐसे बढ़ी है कंपार्टमेंट की संख्या

जहां पिछली बार इंप्रूवमेंट के लिए मेरठ मंडल से 86307 ने इम्प्रवमेंट का एग्जाम भरा था। वहीं इस बार 89247 ने इंपू्रवमेंट के लिए एग्जाम देंगे। वहीं कंपार्टमेंट देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या मंडल में पिछले साल से कम हो गई है। पिछले साल मंडल में 1065 ने कंपार्टमेंट भरा था। इस बार कंपार्टमेंट वालों की संख्या 971 हो गई है। इसके अलावा क्रेडिट वालों की संख्या पिछले साल 83126 थी। इस साल यह संख्या 62375 हो गई है।

जल्द मिलेंगे फॉर्म

बोर्ड मुख्यालय ने हालांकि इनके एग्जाम की डेट फिक्स नहीं की है। लेकिन इतना तय है कि जुलाई के लास्ट विक में ही इनके एग्जाम होंगे। क्षेत्रीय बोर्ड सचिव संजय यादव ने बताया कि कंपार्टमेंट के फॉर्म एक सप्ताह के अंदर आने वाले हैं।

Posted By: Inextlive