देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के शिप्रा सन सिटी चौकी में तैनात सिपाही अंग्रेजी नही जानते. सोमवार रात मोटरसाइकिल सवार बदमाश एक रूसी महिला का पर्स लूट ले गए. पीडि़ता ने जब अंग्रेजी में लिखी शिकायत दी तो सिपाहियों ने उससे हिंदी में देने को कहा. बाद में उन्होंने शिकायत तो ले ली पर किसी अधिकारी को नहीं सूचित किया. मामला उजागर होने पर एसएसपी धर्मेंद सिंह ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया.


टूरिस्ट का पर्स छीनकर फराररूस से टूरिस्ट वीजा पर भारत आई एनिस्टेसिया इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरी हुई थी. रात करीब आठ बजे वह अपना मोबाइल फोन ठीक कराने पैदल आदित्य मॉल स्थित शोरूम जा रही थी. रास्ते में बदमाश उसका पर्स छीनकर फरार हो गए. पर्स में महिला का मोबाइल फोन, पासपोर्ट और विदेशी मुद्रा रखी हुई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अंग्रेजी में लिखी शिकायत लेकर वह शिप्रा सन सिटी पुलिस चौकी पहुंची. वहां मौजूद सिपाही दुर्गेश यादव व राजाराम ने उसकी शिकायत तो ले ली लेकिन किसी आला अधिकारी को सूचना नहीं दी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh