छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मानगो जवाहरनगर निवासी प्रिया रानी गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची, लेकिन एसएसपी के ऑफिस में नहीं रहने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई। प्रिया ने कहा कि वह एसएसपी से मिलकर अपनी बात बताना चाहती थी। इसके बाद प्रिया ने एसएसपी ऑफिस के शिकायत कोषांग में लिखित शिकायत की। प्रिया ने शिकायत में विनोद कुमार पर दहेज प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी, जान लेने की कोशिश समेत अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला दर्ज कराया है। प्रिया के मुताबिक उसने विनोद कुमार के खिलाफ पांच नवंबर को ही मानगो थाने में विनोद कुमार साहू के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया था, लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। आखिरकार उसे एसएसपी कार्यालय स्थिति शिकायत कोषांग में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन देना पड़ा।

दहेज प्रताड़ना का आरोप

शिकायत में प्रिया ने कहा है कि उसकी शादी धनबाद निवासी विनोद कुमार साहू के साथ 20 जून 2005 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। जबकि दहेज में विनोद को आठ लाख नकद तथा नौ लाख के गहने दिए गए थे। इसके बावजूद विनोद फ्लैट मांग रहा था और इसके लिए उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। यही नहीं ओमान में विनोद उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार करता था, जिसके कारण उसे कई बार डॉक्टर के पास जाना पड़ा। प्रिया ने अपनी शिकायत में विनोद पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रिया रानी ने बताया कि वह फिलहाल जमशेदपुर से बाहर जा रही हैं, आने के बाद अपने अधिवक्ता जाहिद के माध्यम से अपनी बात रखेगी।

Posted By: Inextlive