ALLAHABAD: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्र ने एसआरएन हास्पिटल में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था व मरीजों की दुर्दशा को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन व प्रमुख सचिव को शिकायत भेजी है। उनका कहना है कि डॉक्टरों (आर्थोपैडिक) ने ट्रामा सेंटर में सेवा देने से इन्कार कर दिया है। सेंटर में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। प्राचार्य एसपी सिंह से अधिवक्ताओं की टीम के साथ मिलकर समस्याओं की जानकारी दी।

बार की समस्याओं का निदान करें

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष एसके गर्ग ने बार अध्यक्ष व सचिव को पत्र लिखकर वाहन पार्किंग सहित तमाम समस्याओं को लेकर चीफ जस्टिस डीबी भोसले से वार्ता करने का अनुरोध किया है। गर्ग ने चीफ जस्टिस से माह में कम से कम दो बार वकीलों से मिलते रहने की मांग की है। वकीलों के चेम्बर बनाने, बार कर्मचारियों की कटौती करने व सीनियर अधिवक्ता चयन समिति की शीघ्र बैठक बुलाने की मांग के साथ नए मुकदमे दाखिले के तीसरे दिन सुनवाई का आग्रह किया है।

Posted By: Inextlive