28 सितंबर को लोक आयुक्त टीम सुनेगी जनसमस्या

ये टीम भ्रष्ट मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतों की सुनवाई करेंगे।

जिले के निवासी शुक्रवार को टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत को नियमानुसार दे सकते हैं।

लोक आयुक्त के निर्देश पर इन शिकायतों की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

दिन एवं समय

28 सितंबर, दिन शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक

स्थान

सर्किट हाउस, मेरठ

ये रहेंगे टीम में शामिल

तीन सदस्यीय टीम में अन्वेषण अधिकारी राहुल रूसिया, पुलिस उपाधीक्षक अश्वनी पाठक, सहायक समीक्षा अधिकारी जावेद अहमद शामिल हैं।

Meerut। अगर आपके पास सांसद, विधायकों, अधिकारियों और मंत्रियों से जुड़ी भ्रष्टाचार की शिकायत है, तो आप शुक्रवार को लोक आयुक्त प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम से शिकायत कर सकते हैं। प्रभारी प्रचार प्रसार कार्यक्रम लोक आयुक्त लखनऊ अवनीश शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर (शुक्रवार) को प्रात: 9 बजे सर्किट हाउस में लोक आयुक्त प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम आमजन की समस्याओं को सुनेगी। यह टीम भ्रष्ट मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतों की सुनवाई करेंगे।

संगठन का उद्देश्य

लोक आयुक्त संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश को भ्रष्टचार/कुशासन मुक्त बनाने के लिए मंत्री, विधायकों व अन्य लोक सेवकों (सरकारी अधिकारी/कर्मचारी) के विरुद्ध भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और कुप्रशासन संबंधी शिकायतों की सुनवाई करना और उनका निस्तारण करना है।

Posted By: Inextlive