एनसीजेडसीसी में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेले का समापन

ALLAHABAD: समाज कैसे सुखमय हो, इसे सरकार अपनी योजनाओं से आगे बढ़ा रही है। समाज की मुख्यधारा से पिछड़ों को जोड़ना ही अंत्योदय है। यह बात उप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने कही। वे शनिवार को एनसीजेडसीसी में आयोजित तीन दिवसीय अंत्योदय मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के दर्द को समझ रही है। सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने अंत्योदय पर अपने विचारों को प्रकट किया। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल, डीएम संजय कुमार, पूर्व एमएलए प्रभाशंकर पांडेय, पूर्व मंत्री डॉ। नरेंद्र सिंह गौर आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने की दिशा में किए जा रहे कार्यो पर चर्चा की। उप निदेशक सूचना डॉ। संजय राय ने सभी ब्लाकों में आयोजित अंत्योदय मेले के आयोजन के लिए सभी ब्लाकों के अधिकारियों सहित सीडीओ को धन्यवाद दिया।

Posted By: Inextlive