उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का हुआ समापन, विभिन्न प्रजातियों के 15 स्टॉलों पर उमड़ी भीड़

मुर्शिदाबाद आम बागान की देशी रसीली, मोहनभोग व नाजुक बदन जैसी प्रजातियों के आम का स्वाद रहा निराला

ALLAHABAD: जिला प्रशासन की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिल्प हॉट में लगा दो दिवसीय मैंगो फेस्टिवल के अंतिम दिन मैंगो की डिफरेंट प्रजातियों के आम ने शहरियों के दिल में भी मिठास घोल दी। गुरुवार को फेस्टिवल के समापन अवसर पर मलिहाबाद के आम बागान से आई हुस्नआरा, मल्लिका, नाजुक बदन, देशी रसीली, मोहनभोग व तोतापरी सहित अनोखे नाम की प्रजातियों के आम का बड़े-बुजुर्गो से लेकर छोटे-छोटे बच्चों के बीच आकर्षण छाया रहा। लोगों ने स्टॉल पर जाकर न केवल अनोखे आम की प्रजातियों का स्वाद चखा बल्कि इलाहाबादी लंगड़ा, दशहरी व चौसा जैसे लोकप्रिय प्रजातियों के आम को अपने परिजनों को खिलाने के लिए उसकी जमकर खरीदारी भी की।

काम्पटीशन का रहा क्रेज

मैंगो फेस्टिवल के समापन पर आम खाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में क्ख् बच्चों ने भागीदारी की। इस दौरान बच्चों की तस्वीरों को उनके परिजन अपने कैमरे में कैद करते रहे। वत्सल द्विवेदी अव्वल रहे तो दूसरा स्थान प्रसिद्धि द्विवेदी को हासिल हुआ। पाखी व जैनेन्द्र कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के बीच कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। किरन मिश्रा ने एगलेस मैंगो केक व मैंगो श्रृखंड बनाकर बाजी मारी। मीठा अचार बनाकर मधु गुप्ता दूसरे और मैंगो फ्रूटी बनाकर सौम्या भार्गव तीसरे स्थान पर रहीं।

अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम

निबंध प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग : यशस्वी द्विवेदी फ‌र्स्ट, महक केशरवानी व श्री उपाध्याय सेकंड और जान्हवी मिश्रा व शिवानी पांडे थर्ड पोजिशन

निबंध प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग : अस्मिता द्विवेदी फ‌र्स्ट, पायल जौहरी, शिवानी वर्मा व सौरभ पांडेय संयुक्त रूप से सेकंड और शिवम पटेल व प्रीति सिंह थर्ड पोजिशन

पोस्टर प्रतियोगिता, सीनियर वर्ग : प्रेरणा केसरवानी फ‌र्स्ट, जया कुमारी सेकंड व नेहा केसरवानी व अमीशी गुप्ता संयुक्त रूप से थर्ड

पोस्टर प्रतियोगिता, जूनियर वर्ग : हर्षिता श्रीवास्तव फ‌र्स्ट, ज्योति सरोज सेकंड और मंजरी व अनन्या श्रीवास्तव संयुक्त रूप से थर्ड

नहीं हुआ सांस्कृतिक आयोजन

शिल्प हॉट के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत सूफी गायन, बृज की होली, मयूर नृत्य व बिरहा गायन जैसे आयोजन होने थे लेकिन मूसलाधार हुई बारिश ने संध्या में खलल डाल दिया। मंच पर शाम छह बजे से 8.फ्0 बजे तक आयोजित होना था लेकिन उस अवधि में जमकर बारिश हुई। आयोजन की वैकल्पिक व्यवस्था केन्द्र के सभागार में की गई लेकिन दर्शक नहीं पहुंच पाए। मैनेजर आईटी स्वप्निल कुमार शर्मा ने प्रेस रिलीज के जरिए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित किए जाने की सूचना दी।

विधायक ने किया सम्मानित

समापन समारोह पर हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केन्द्र के सभागार में मुख्य अतिथि विधायक राजमणि कोल ने सम्मानित किया। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल और जिलाधिकारी संजय कुमार ने अगले वर्ष भी मैंगो फेस्टिवल को जारी रखने का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive