विदेशों में जमा काले धन को लेकर भारत के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने एक बेहतरीन ऑफर रखा है। इस बाबत उन्‍होंने कहा है कि सरकार अब बहुत जल्‍द ब्‍लैक मनी लॉ लाने वाली है। इस लॉ के तहत अनुपालन खिलाड़ी को लाया जाएगा। ऐसी जानकारी दी गई है कि इस विंडो के तहत विदेशों में कालाधन रखने लोगों को करना सिर्फ ये होगा कि वह अपनी रकम से जुड़ा टैक्‍स और जुर्माना दोनों चुका दें। इसके बाद वह बिल्‍कुल पाक साफ हो जाएंगे।

अनुपालन तारीख का रखना होगा ध्यान
कोलंबिया बिजनेस स्कूल में आयोजित एक परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने इस बात की जानकारी दी। यहां उन्होंने बताया कि इस नए नियम को लेकर कानून पारित हो चुका है। अब उनको इंतजार है सिर्फ वापस भारत आने का। उन्होंने कहा कि अब वह जल्द वापस लौट रहे हैं। लौटने के बाद जल्द अनुपालन की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। लोगों को अब सिर्फ इसके लिए तैयार रहना होगा।
वित्त मंत्री ने खारिज की यह दलील
कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने इस दलील को भी सिरे से खारिज कर दिया कि कालाधन (अघोषित विदेशी आय एवं परिसंपत्तियां) कर से संबंधित कानून 2015 को लागू किए जाने में उन लोगों को माफी का प्रावधान है जो विदेशों में अपने पास अघोषित आय रखे हैं। अनुपालन खिड़की के बारे में उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति विदेश में अघोषित संपत्ति को अपने पास रखे है, उनको उनकी संपत्ति को सबसे पहले घोषित करने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद 30 प्रतिशत कर और 30 जुर्माना चुकाकर उन्हें खुद को साफ साबित करना होगा।
नहीं किया अनुपालन खिड़की का इस्तेमाल, तो...
यहां वित्त मंत्री अरुण जेटली कहते हैं कि ऐसे में अगर आप अनुपालन खिड़की का इस्तेमाल करना चाहें तो अनुपालन की ही अवधि के दौरान आपको सबसे पहले संपत्ति की घोषणा करनी होगी। उसके बाद आपको कराधान और जुर्माना चुकाने के लिए समय दे दिया जाएगा। इसके साथ ही अरुण जेटली ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो लोग अनुपालन खिड़की का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनको 30 प्रतिशत कर और 90 प्रतिशत के साथ-साथ अभियोजन का भी सामना करना होगा।
Hindi News from Business News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma