गलत डाइट और सीडेंटरी लाइफस्टाइल से आजकल बहुत कम ऐज में कुछ ऐसी बीमारियां यंगस्टर्स को हो रही हैं जो पहले ऐजेड लोगों में ही सुनाई देती थी. पर एडवांस टेकनोलॉजी का यूज ही इस प्रॉबलम को सॉल्व भी कर सकता है.

इनमें से ऐसी ही एक बीमारी है मेमोरी लॉस. कंप्यूटर के बुरे असर से तो हम सभी अवेयर हैं लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं. ये डिवाइस खासकर उन यंगस्टर्स और एलडर्ली पर्सन्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हे मेमोरी लॉस की प्रॉब्लम है. ये यह एक ऐसा डिवाइस है जो उनमें मेमोरी लॉस के असर को कम करता है.

                                       
एक रिसर्च से पता चला है कंप्यूटर के यूज करने वालों में याददाश्त जाने का खतरा 40 पर्सेंट कम हो जाता है. मेमोरी लॉस के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं. एक ब्रॉड अजंपशन के अकार्डिंग 2025 तक पांच करोड़ लोग बढ़ती उम्र की इस बीमारी से इफेक्ट होंगे.
रिसर्चस का कहना है कि एलडर्ली पर्सन्स को अगर कंप्यूटर के यूज के लिए एनकरेज किया जाए तो फ्यूचर में इस बीमारी से इपेक्टेड लोगों का नंबर कम हो सकते हैं. इस बीमारी से इफेक्टेड लोग अपना नाम और किसी से मिलने का सही समय भूलने लगते है गाड़ी चलाने जैसे सिंपल और ऑर्डिनरी काम भी उनसे नहीं हो पाते. साथ ही उन्हें गुस्सा भी बहुत आता है और वह सभी पर शक करने लगते हैं और किसी पर भी विश्वास नहीं कर पाते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav