फॉर्मर इंडियन बैट्समैन संजय मांजरेकर इस समय की भारतीय रणनीति को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। मांजरेकर ने फॉस्‍ट बॉलर ईशांत शर्मा द्वारा श्रीलंकाई प्‍लेयरों से भिड़ने का जिम्‍मेदार रवि शास्‍त्री और टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली की आक्रमकता को बताया है।

शास्त्री-कोहली की जोड़ी चिंता का कारण
संजय मांजरेकर ने कहा कि, ईशांत शर्मा पर खराब व्यवहार के कारण 1 मैच का बैन लगना टीम की गलत रणनीति पर सवाल खड़े करता है। यहां पर भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री और विराट कोहली को हर पहलू समझना होगा। यही नहीं मांजरेकर कोहली-शास्त्री की जोड़ी को लेकर थोड़े चिंतित भी हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो भारतीय टीम ने आक्रमकता को अपनी पहचान बना लिया है। मांजरेकर कहते हैं कि, भारतीय ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही अपने व्यवहार में नरमी लाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ भी एलझ गए, जो कि एक गलत आदत बनती जा रही है।

कहीं मुसीबत न बन जाए

मांजरेकर का मानना है कि, यह आक्रमकता की गलत भावना है। हालांकि अगर यह इंडियन क्रिकेट के नए ब्रांड का हिस्सा है, तो फिर क्रिकेट की दृष्टि से इसका कोई मतलब नहीं बनता। इसके चलते आगे काफी परेशानी आ सकती है। आक्रामक क्रिकेट के उनके संस्करण के कारण भारत को एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिए अपने स्ट्राइक गेंदबाज की सेवाओं से वंचित होना पड़ा है जो शानदार फॉर्म में हैं।
इन सवालों का देना होगा जवाब
भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेलने वाले 50 वर्षीय मांजरेकर ने यह भी सवाल उठाए कि, यदि मैच जीतने के लिए आक्रमकता जरूरी है तो फिर वे ऑस्ट्रेलिया में मैच क्यों नहीं जीत पाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि, भारत भले यह कहे कि हमने सीरीज जीती और विजयी टीम बनने के लिए आपको थोड़ी आक्रमकता की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन इसके बाद यहां सवाल उठता है कि, ऑस्ट्रेलिया में आक्रमकता के कारण आपको जीत क्यों नहीं मिली?

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari