चलो मन गंगा यमुना तीर 2019 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज

दो सत्रों में रंगारंग कार्यक्रमों की हुई मोहक प्रस्तुतियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर शुक्रवार से देश की विभिन्न संस्कृतियों का संगम शुरू हो गया। एनसीजेडसीसी की ओर से आयोजित कार्यक्रम चलो मन गंगा यमुना तीर के अन्तर्गत अरैल स्थित सांस्कृतिक केन्द्र पंडाल में दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान अलग-अलग शहरों से आए कलाकारों ने मोहक प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहले दिन आयोजित विविध कार्यक्रमों का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। देर शाम तक आयोजन स्थल में दर्शकों की भीड़ लगी रही।

मां विध्यवासिनी को समर्पित कार्यकम

चलो मन गंगा यमुना तीर में कार्यक्रम की शुरुआत मां विध्यवासिनी के प्रति आस्था को समर्पित मिर्जापुरी का चौलर नृत्य से हुआ। इसके बाद मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा के उत्सव व पर्वो पर जनजातीय समुदाय द्वारा किए जाने वाला भड़म नृत्य, पूर्वी उत्तर प्रदेश का बिरहा गायन, राम के बनवास से अयोध्या आने की खुशी में किया जाने वाला ढेढि़या नृत्य, भोजपुरी गायन एवं भजनों की मोहक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत लखनऊ की स्वाती रिजवी व किशोर चतुर्वेदी तथा सुचिता मनोज पाण्डेय का भजन एवं अवधी लोकगीत, अवध आंचल का कृष्ण को समर्पित नटवरी लोकनृत्य, मध्य प्रदेश के बुन्देलखंड अंचल के बेडिन जनजाति का राई लोकनृत्य, राजस्थान का सहरिया स्वांग एवं मध्य प्रदेश के बैगा परधौनी जनजातीय लोक नृत्यों की मनोरम प्रस्तुतियों ने लोगों का मनोरंजन किया। अरैल के सेक्टर 19 स्थित संस्कृति कुंभ के कलाग्राम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के शिविर में बिहार का पारम्परिक मृत्तिका शिल्प टेराकोटा विश्व प्रसिद्ध एवं पारम्परिक धार्मिक मांगलिक चित्रों के लिए प्रसिद्ध मधुबनी लोक चित्रकला, राजस्थान के टीकमगढ़ का पीतल शिल्प एवं सांगनेरी प्रिंट, मध्य प्रदेश की गोड़ जनजातीय शिल्प कला, पारम्परिक जूट शिल्प, खुर्जा मृत्तिका शिल्प कला, पारम्परिक जूट शिल्प के जरिए क्षेत्रान्तर्गत राज्यों के शिल्प सौन्दर्य को प्रदर्शित किया गया। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के शिविर को लद्दाख के पारम्परिक भवन शिल्प का स्वरूप दिया गया है। जबकि क्षेत्रान्तर्गत राज्यों कश्मीर की शाल, पारम्परिक कावा तथा ड्राई फ्रूट के स्टाल आदि भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

Posted By: Inextlive