BAMS कोर्स में स्पो‌र्ट्स मेडिसिन की भी होगी पढ़ायी, आयुर्वेद में शुरू होगा सेमेस्टर सिस्टम

भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद की चेयरपरसन डॉ। विनिता आर मुरलीकुमार ने BHU में दी जानकारी

VARANASI

स्पो‌र्ट्स इंजरी का इलाज अभी तक मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर्स की करते थे पर अब आयुर्वेद के जरिये भी स्पो‌र्ट्स इंजरी का इलाज किया जा सकेगा। जल्दी ही बीएएमएस कोर्स में स्पो‌र्ट्स मेडिसिन भी शामिल किया जायेगा। इसके अलावा आयुर्वेद में भी सेमेस्टर प्रणाली शुरू की जायेगी। यह बातें शुक्रवार को भारतीय केंद्रीय चिकित्सा परिषद की चेयरपरसन डॉ। विनिता आर मुरलीकुमार ने शुक्रवार को बीएचयू में कही। वह आयुर्वेद संकाय की ओर से केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में आयुर्वेद फैकल्टी की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के जो भी शोध हो वह सिद्धांतों पर आधारित हो।

आधुनिक रुप देने की जरुरत

कहा कि विश्व में शल्य पद्धति बहुत ही प्रचलित है। बस इसको आधुनिक रूप देने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों में कुछ बदलाव की जरूरत पड़ गई है। ताकि लुप्त हो चुके सिद्धांतों को फिर से आयुर्वेद से जोड़ा जा सके। आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर प्रो। वीके शुक्ला ने कहा कि पूरे विश्व में आधुनिक सर्जरी काफी प्रसिद्ध है। किताबों में भी सुश्रुत को इसका जनक बताया गया है। वहीं संकाय प्रमुख प्रो। एम साहू ने संज्ञाहरण की मान्यता पुन: देने की मांग की। कार्यक्रम में नेशनल सुश्रुत एसोशिएशन की ओर से सुश्रुत रत्‍‌न अवार्ड पूर्व डीन गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के प्रो कुलवंत सिंह व युवा सुश्रुत रत्‍‌न अवार्ड राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज गुवाहटी के डॉ पंकज कुमार बर्मन को दिया गया। इस अवसर पर प्रो। लक्ष्मण सिंह, प्रो। आनंद चौधरी, डॉ। शिवजी गुप्ता आदि ने विचार रखे।

Posted By: Inextlive