इंडियन सोसाइटी ऑफ वुंड मैनेजमेंट का 19वां कॉन्फ्रेंस वुंडकॉन-2017 BHU में शुरू

VARANASI

आईएमएस बीएचयू के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ वुंड मैनेजमेंट के क्9 वें कॉन्फ्रेंस वुंडकॉन-ख्0क्7 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। केएन उडप्पा ऑडिटोरियम में बतौर चीफ गेस्ट वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का उद्घाटन किया। पहले दिन चले विभिन्न सेशंस में पेशेंट्स में विभिन्न प्रकार के होने वाले घावों, जैसे अल्सर गैगरीन, मधुमेह से उत्पन्न होने वाले पैर के अल्सर, वेडसोर ट्रामा से उत्पन्न होने वाले घावों के उचित देखभाल, उनके उपचार में प्रयुक्त होने वाली नयी तकनीकों की उपयोगिता पर चर्चा हुई।

डॉ विवेक श्रीवास्तव ने आपने रिसर्च पेपर घाव प्रबन्धन पर बताया की किसी भी घाव के ठीक होने में उसके ऊपरी सतह की ठीक से सफाई अत्यन्त महत्वपूर्ण होती है। प्रो एम ए अन्सारी ने कहा कि घाव पर एक सफेद लेयर बनता रहता है। जिसे डिवृायमेन्ट तकनीकी द्वारा साफ कर के घाव को ठीक किया जाता है। मलेशिया से आये डॉ हरिकृष्ण नायर व डॉ रूविता ने घाव ठीक होने की नयी तकनीकी माइक्त्रोकेरेन्ट तकनीक पर प्रकाश डाला। डेलिगेटस का आभार एवं धन्यवाद डॉ विवेक श्रीवास्तव ने दिया।

Posted By: Inextlive