- तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में शिक्षा की गुणवत्ता पर किया गया मंथन

- केवीएस से जुड़ी नवीन योजनाओं और सुविधाओं की भी दी गई जानकारी

ष्ठश्व॥क्त्रन्ष्ठहृ: किशोर मन को समझने के लिए अब केंद्रीय विद्यालयों के टीचर्स विशेष रूप से प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन रीजनल लेवल पर एडोलसेंट प्रोग्राम के तहत मास्टर ट्रेनर तैनात करेगा। यह ट्रेनर स्कूलों में स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच रिलेशन बिल्डअप और बच्चों के बिहेवियर को समझते हुए उनका मागदर्शन कैसे किया जाए। इसे लेकर टीचर्स को ट्रेंड करेंगे।

रखे जाएंगे मास्टर ट्रेनर

गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की ओर से आयोजित की गई तीन दिवसीय प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस संपन्न हो गई। कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन स्कूलों के कामकाज और दस्तावेजों मे राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया गया। इसके अलावा स्कूलों में 10 से 19 साल के बच्चे के व्यवहार और मानसिक स्थिति को समझने का गहन मंथन किया गया। इस दौरान स्कूलों में एडोलसेंट प्रोग्राम चलाए जाने की जानकारी भी दी गई। प्रोग्राम के तहत रीजनल लेवल पर दो मास्टर ट्रेनर रखे जाएंगे। जो बाकी स्कूलों के टीचर्स टीनेज बिहेवियर को समझते हुए उनके साथ फ्रेंडली होकर उन्हें तनावमुक्त करने और उनकी समस्याओं का निवारण करना सीखाएंगे। केविएस देहरादून रीजन के उपायुक्त सोमित श्रीवास्तव ने कहा कि आज बच्चों के बीच तनावग्रस्त होने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस कारण वे मानसिक रूप से कमजोर होने के साथ ही कई दूसरी परेशानियों से घिरते जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें सही गाइडेंस देने और स्कूल में एक टीचर की जगह दोस्त उपलब्ध कराने के मकसद से यह प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसके लिए मास्टर ट्रेनर के तौर पर दो टीचर्स को जिम्मेदारी भी दे गई है। इनमें केवि एफआरआई की टीचर ज्योति शर्मा और केवि आईआईपी के राजेश त्रिपाठी को चुना गया। यह दोनों ट्रेनर्स स्कूलों में टीचर्स को बालमन को समझने के गुर सिखाते हुए बच्चों के बिहेवियर को भी मॉनीटर करने का काम करेंगे। इसी के साथ ही कॉन्फ्रेंस के अंत में अगले माह अपनी सेवानिवृत होने वाले केवि ओएलएफ के प्रिंसिपल केसी आहुजा और केवि बनबसा के प्रिंसिपल हेमेंद्र त्रिपाठी को विदाई दी गई। कान्फ्रेंस में असिस्टेंट कमिश्नर प्रमोद कुमार टम्टा, नीता खुराना और विनोद कुमार सहित रीजन के 51 स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल रहे।

Posted By: Inextlive