14 केंद्रों पर हुई उप्र पुलिस एवं पीएसी सिपाही भर्ती परीक्षा

19679 आवेदकों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

15703 आवेदक परीक्षा देने के लिए पहुंचे

3976 आवेदक अनुपस्थित रहे

कांस्टेबल भर्ती के एग्जाम ने छुड़ाए अभ्यार्थियों के पसीने

हिंदी व जीके के सवाल देख खिल उठे चेहरे

Meerut। पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर हल करते हुए अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। मैथ्स व रीजनिंग ने सभी को उलझा दिया। हिंदी व जीके में जरूर कुछ सवाल आसान देख अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। कुल-मिलाकर पेपर काफी कठिन आया। साथ ही कई अभ्यर्थियों का पेपर भी छूट गया।

14 सेंटर्स पर हुई परीक्षा

सॉल्वर गैंग से बचने के लिए जिले के 14 सेंटर्स पर पुलिस कांस्टेबल की प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में पुलिस फोर्स, पीएसी बल परीक्षा सेंटर के अंदर व बाहर तैनात रहा।

दो शिफ्टों में परीक्षा

परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की प्रतियोगी परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट में 9840 अभ्यर्थियों का पेपर था। जिसमें 7822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 2018 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी शिफ्ट में 9839 अभ्यर्थियों का पेपर था, जिसमें 7881 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया और 1958 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

एस्ट्रॉन कॉलेज ऑफ एजुकेशन नूरनगर बिजली बंबा बाइपास, राधेश्याम मोरारका सरस्वती विद्या मंदिर माधवकुंज शताब्दी नगर, सरदार पटेल इंटर कालेज शारदा रोड, मेरठ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट परतापुर घाट रोड, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट बागपत रोड पांचली खुर्द, श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट एनएच-58 परतापुर, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल रजपुरा रोड इंचौली, फोर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कसेरू बक्सर ग्रीन पार्क मवाना रोड, आइआइएमटी इंजीनिय¨रग कालेज ओ-पाकेट गंगानगर, राम सहाय इंटर कालेज सोहराब गेट बस अड्डा गढ़ रोड, डॉ। आंबेडकर इंटर कालेज तेजगढ़ी रोड मेडिकल, बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज डी-ब्लाक शास्त्रीनगर, खालसा ग‌र्ल्स इंटर कालेज थापर नगर, दुर्गाबाड़ी आर्य समाज मंदिर सदर बाजार।

पेपर बहुत कठिन था। जबकि इससे पहले पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में आसान पेपर आया था। मैथ के सवालों ने उलझा दिया।

अंकुर तोमर, मुजफ्फरनगर

रीजनिंग व मैथ का पेपर कांस्टेबल प्रवेश परीक्षा के सिलेबस से अलग था। वह पेपर दरोगा परीक्षा के लेवल का था।

शीतल, मुरादाबाद

मैथ व रीजनिंग कठिन व हिंदी व जीके आसान था, लेकिन इसके लिए बहुत कम समय दिया गया। जिससे पेपर छूट भी गया।

हर्ष, बिजनौर

कोर्स से हटकर अलग-अलग सवाल पूछे गए। रीजनिंग व मैथ बीएससी लेवल का था। जिससे वह हल नहीं हो पाया।

अनुपम, गाजियाबाद

नौचंदी ट्रेन में की तोड़फोड़, हंगामा

पुलिस की भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों ने प्रयागराज से 40 किलोमीटर लखनऊ की ओर पड़ने वाले स्टेशन लाल गोपाल गंज और कुंडा हरनाम गंज पर ट्रेन में रिजर्वेशन के डिब्बों पर जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। इसके बाद अभ्यर्थी जबरन रिजर्वेशन के डिब्बों में घुस गए। जब नौचंदी एक्सप्रेस रविवार को जब मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के तीन दर्जन से अधिक खिड़कियां-शीशे टूट हुए थे। रेल कोच डिपो के प्रभारी एसके गुप्ता ने बताया कि क्षतिग्रस्त कोचों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।

सर्दी से बेहाल हुए यात्री

जब ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची तो बी-1, ए-1 एस-7, एस-8 और जनरल कोचों में 16 और सहारनपुर जाने वाले कोचों में 12 खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। शीशे टूटने से रात में हाड़ कंपाने वाली हवाओं ने डिब्बों में बैठे यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया।

Posted By: Inextlive