भारत की अंडर 19 महिला टीम ने रविवार को टी-20 वर्ल्‍डकप जीतकर इतिहास रच दिया। भारत की जीत को लेकर मेंस प्‍लेयर्स भी खुश नजर आए। विराअ से लेकर रोहित शर्मा तक ने टीम को जीत की बधाई दी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीतिक नेताओं ने रविवार को भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की ''विशेष जीत'' की सराहना की क्योंकि टीम ने इंग्लैंड को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने इतिहास रचा है और देश का दिल जीता है। भारत ने रविवार को इंग्लैंड पर सात विकेट की जोरदार जीत के साथ महिला क्रिकेट में अपना पहला आईसीसी खिताब जीता। भारत ने पहले इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर समेट दिया और फिर 14 ओवर में मामूली लक्ष्य को हासिल कर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

A special message from Lucknow for India's ICC Under-19 Women's T20 World Cup-winning team 🙌 🙌#TeamIndia | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/g804UTh3WB

— BCCI (@BCCI) January 29, 2023

ऐतिहासिक खिताबी जीत पर बधाई
ICC महिला U19 T20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद, नेशनल मेंस टीम ने उन्हें उनकी ऐतिहासिक खिताबी जीत पर बधाई दी। भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जो पहले पुरुषों की अंडर -19 टीम के मुख्य कोच थे, जिनके मार्गदर्शन में मेन इन ब्लू ने 2018 U19 विश्व कप जीता था, उन्‍होंने कहा कि यह जीत महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "आज का दिन भारतीय महिला अंडर-19 टीम के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। मैं इसे अंडर-19 पुरुष कप्तान को इस लड़की के लिए एक संदेश देना चाहता हूं।"

U-19 World Cup Champions! What a special moment! Congratulations girls on your triumph 🏆🇮🇳

— Virat Kohli (@imVkohli) January 29, 2023

अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है
इसके बाद, उन्होंने 2018 U19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ को माइक दिया। शॉ ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। बधाई हो, शाबाश," जिसके बाद पूरी टीम ने महिला टीम के लिए एक साथ तालियां बजाईं। यही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा न्‍यूजीलैंड सीरीज से बाहर विराट कोहली ने भी भारत की महिला अंडर 19 टीम को बधाई दी। विराट ने बधाई देते हुए लिखा कि, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियंस! क्या खास पल है! लड़कियों को जीत की बधाई।' भारत के मौजूदा कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी जीत की बधाई दी। हिटमैन ने लिखा, 'अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। देश को गौरवान्वित करने के लिए शाबाश #जयहिन्द।'

Big congratulations to the U-19 girls cricket team for winning the World Cup. Well done on making the nation proud🇮🇳 #JaiHind @bcciwomen @bcci

— Rohit Sharma (@ImRo45) January 29, 2023

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari