-पीएम ने किया था इनॉगरेशन, सुबह इलाज को पहुंचे ग्रामीण ताला लटकते देख हुए नाराज

-कांग्रेसजनों ने मौके पर पहुंचकर दिया साथ तब प्रशासन हुआ एक्टिव

VARANASI

पीएम ने जिस हेल्थ सेंटर का इनॉगरेशन किया था उस पर ताला लटकने से नाराज ग्रामीणों व कांग्रेसजनों ने सोमवार को धरना दिया। बताया जाता है कि गजोखर स्थित हेल्थ सेंटर पर सुबह ग्रामीण इलाज के लिए पहुंचे थे, वहां ताला बंद देख हंगामा करने लगे और वहां पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के साथ स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर धरने पर बैठ गए। इस बीच हेल्थ सेंटर पर सुबह आठ बजे इलाज कराने आये मिठाई लाल राजभर की इलाज के अभाव में मौत हो गई, वहीं डिलेवरी के लिए आयी महिला की हालत गम्भीर होने पर पूर्व विधायक अजय राय ने अपने वाहन से उसे इलाज के लिए पिंडरा भेजा।

स्टाफ न टेबल बेंच

इस दौरान ग्रामीणों व कांग्रेसजनों के धरना देने की सूचना मिलते ही एसडीएम पिण्डरा व पिण्डरा पीएचसी अधिकारी फोर्स के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर पूर्व विधायक से धरना खत्म करने का आग्रह किया। पूर्व विधायक ने कहा कि पीएम से आप लोगों ने ऐसे केंद्र का उद्घाटन करा दिया जो शुरू ही नहीं हुआ। यहां कोई कर्मी व समुचित संसाधन नहीं। यह धोखाधड़ी जनहित के साथ खिलवाड़ है। कहा कि जब तक स्वास्थ्य केंद्र का ताला नहीं खुलेगा और इलाज नहीं शुरू होगा तब तक धरना जारी रहेगा। प्रशासन ने स्थिति को भांपते हुए पिण्डरा से डॉक्टर बुलाकर और दवाइयां मंगवाकर ताला खोला। इस बीच स्वास्थ्य केंद्र के अन्दर धुल की मोटी परत जमी थी। टेबल बेंच तक नहीं था। धरने में जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सतीश चौबे, रामसनेही पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, गुड्डू सिंह प्रधान गजोखर, राजीव कुमार, प्रदीप यादव, देवेंद्र सिंह, राघवेंद्र चौबे, सौरभ सिंह, दीना सिंह, रीना राय प्रधान, उमाशंकर पूर्व प्रधान आदि रहे।

Posted By: Inextlive