कहा, मोदी सरकार की तानाशाही से पूरे देश में सामाजिक सद्भाव का टूट रहा तानाबाना

VARANASI

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सद्भावना बचाओ और लोकतंत्र व संविधान बचाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को कांग्रेसजनों ने टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने उपवास किया। इस दौरान कांग्रेसजन रामधुन गाते रहे। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और तुगलकी नीतियों से पूरे देश के सामाजिक सद्भाव का तानाबाना बुरी तरह टूट रहा है, पहले ये समाज को साम्प्रदायिक आधार पर बांट रहे थे अब ये समाज को दलित पिछड़ा अगड़ा के नाम पर बांटने पर आमादा हैं। कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एससी व एसटी के मामले में अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रखा। जिससे दो अप्रैल को देश में दलित वर्ग के विरोध के दौरान हिंसा हुई और आंदोलनकारियों पर सरकार बदले की भावना से अत्याचार पर आमादा है। इनकी भाषा से देश में कटुता और भय का वातावरण बना हुआ है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने की। उपवास कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, अनिल श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, बैजनाथ सिंह, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अरविंद किशोर राय, विरेन्द्र कपूर, मणिन्द्र मिश्रा, फसाहत हुसैन, त्रिभुवन पांडेय, देवेन्द्र सिंह, रामसुधार मिश्र, विजयशंकर मेहता, वकास अंसारी, रमजान अली, अफरोज अंसारी, मेहंदी हसन कब्बन, जेपी तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, प्रभात वर्मा, मनोज द्विवेदी, जन्त्रलेश्वर यादव आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive