अभी राहुल गांधी छ़ट्टी से लौटे नहीं हैं कि उनको मनाने की कवायद शुरू हो गयी है. कांग्रेस पार्टी ने पांच राज्योंस में उनकी पसंद के पीसीसी नियुक्तक करने का फैसला कर लिया है.


ये तो सुनने में आ ही रहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के नए सेशन में राहुल गांधी की संभवत: पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुन लिया जाएगा. लेकिन उससे पहले उनका मनचाहा माहौल देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने आज पांच नए प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख तथा एक क्षेत्रीय कांग्रेस समिति अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. जिनके बारे में माना जा रहा है की वो पार्टी में राहुल के चहेते हैं.


अजय माकन को दिल्ली में, महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण, जम्मू कश्मीर में गुलाम अहमद मीर, गुजरात में भरतसिंह सोलंकी और तेलंगाना में उत्तम रेड्डी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के इस फेरबदल में राहुल की छाप साफ झलक रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव संजय निरूपम को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति का प्रमुख बनाया गया है. वैसे कहा यही जा रहा है जो की सही भी है की बदलाव का ये कार्य काफी टाइम से पैंडिंग था. 

ऐसा भी सुनने में आया है कि गुजरात और महाराष्ट्र में बदलाव के लिए कुछ प्राब्लाम्स आयी थीं.  बदलाव ऐसे समय हुआ है जब बजट सेशन के बीच राहुल गांधी की दो सप्ताह की छुट्टियां खत्म होने को हैं. परर्टी र्सोसेज से पता चला है कि राहुल बाबा की वापसी जल्दी ही होने वाली है. नए पीसीसी के बारे में पार्टी के संगठन महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की रिलीज किया गया. इस मौके पर जनार्दन ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच नए प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष और एक क्षेत्रीय कांग्रेस समिति अध्यक्ष की नियुक्ति की है.  इसके साथ ही विधायक मल्लू भाटी विर्कमार्का को तेलंगाना के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. तेलंगाना के नए प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख रेड्डी वर्तमान प्रदेश प्रमुख पोन्नला लक्ष्मैया की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल मार्च में ही नियुक्त किया गया था. रेड्डी को तब कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. चव्हाण जहां माणिक राव ठाकरे की जगह लेंगे, वहीं गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर में सैफुद्दीन सोज की जगह लेंगे. गुजरात में अर्जुन मोधवाडिया की जगह प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख बनने वाले भरतसिंह सोलंकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के बेटे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में यह उनकी सेकेंड इनिंग्स है. वह पांच साल पहले इस पद पर रह चुके हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth