विदेशों में काला धन छुपाने वाले भारतीयों के नाम ना बताने के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनाने के बाद बीजेपी काले धन के मुद्दे पर यू टर्न ले रही है.


कांग्रेस ने बोला हमलाकाले धन के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को पूरी तरह से घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा काले धन जमाखोरों के नाम पूछने पर जानकारी उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया है. हालांकि बीजेपी ने कानून का सहारा लेते हुए कहा कि ऐसा करने से कानून का उल्लंघन होगा. लेकिन जनता इस बात से संतुष्ट नही है और सोशल मीडिया पर बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है. ऐसे में कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने खोला मोर्चाकांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने एक प्रेस वार्ता करके बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. माकन ने कहा कि काला धन जमाखोरों के नाम सुप्रीम कोर्ट में बताने लेकिन जनता के साथ साझा ना करने की बात आधारहीन है. उन्होनें कहा कि अब तक बीजेपी देश को गुमराह क्यों कर रही थी.


रेटिंग कम होने की बात गलत

इस प्रेसवार्ता में अजय माकन ने यह भी कहा कि बीजेपी देश की जनता में काले धन के संबंध में झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा कि यह भी बिलकुल गलत बात है कि जमाखोरों के नाम बताने की वजह से रेटिंग्स एजेंसियां भारत की आर्थिक रेटिंग कम कर सकती हैं. माकन ने इन सभी बातों को तथ्यहीन बताया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra