ब्लैक मनी मुद्दे पर फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के ट्यूजडे को दिए स्टेटमेंट पर कांग्रेस ने हल्ला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी गवरमेंट ब्लैकमेल करने की स्ट्रैटजी बंद करे. इस बीच फाइनेंस मिनिस्टर ने स्विस बेंक अकाउंट होल्डर्स के नामों की लिस्ट ओपन करने के हिंट दिए हैं.


फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने ट्येजडे को इललीगल फारेन अकउंट होल्डर्स के नाम डिस्क्लोज करने के बारे में कहा था कि इससे अपोजीशन पार्टी को शेमफुल फील हो सकता है. जिसके नेक्स्ट डे कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि गवरमेंट को हाफ ट्रूथ और सलेक्टिव लीकेज से बचना चाहिए. माकन ने ये भी कहा कि कांग्रेस ऐसे थ्रेट्स से ब्लैकमेल होने वाली नहीं है इसलिए हमें ब्लैकमेल करने कर ट्राई नहीं करें. जो भी इस मामले में इनवाल्व पाया जाए, उसके अगेंस्ट स्ट्रिक्ट एक्शन लिए जाए, लेकिन इसके पीछे रिवेंज लेने वाली बात नहीं होनी चाहिए.


इस बीच अरुण जेटली ने हिंट दिए हैं कि वे ब्लैक मनी केस में फॉरेन बैंक्स में इललीगल अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट ओपेन करने के लिए रेडी है और जल्दी ही ये नाम सामने आ जायेंगे. कहा जा रहा है कि इस मामले में टॉप पॉलिटीशियंस के इनवाल्व होने के चांसेज है और कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं. ये भी पता चला है कि स्विस बैंक अथॉरिटीज ने लिस्ट में शामिल कुछ लोंगों के नाम पर अपनी कंफर्मेशन दे दी है. 

ब्लैक मनी के मामले में गवरमेंट और कांग्रेस के बीच लगातार वर्ड वॉर जारी है. इससे पहले गवरमेंट की ओर से सुप्रीम कोर्ट से कहा गया था कि वह स्विस बैंक अकाउंट होल्डर्स के नामों को डिस्क्लोज नहीं कर सकती. वैसे इस मामले में यूपीए गवरमेंट का भी पहले यही एटीट्यूड था.  पर जब कांग्रेस ने बीजेपी गवरमेंट पर इस केस में ड्रामा करने का एलिगेशन लगाया तो ट्यूजडे को फाइनेंस मिनिस्टर जेटली ने कहा नाम जल्द ही पब्लिक कर दिए जाएंगे. और तब हमें यानि बीजेपी नहीं कांग्रेस पार्टी को जरूर इंसल्ट फील होगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth