यूपी में प्रियंका और राहुल ने रोड शो करके नई राजनीति की शुरुआत कां संदेश दिया है। इस दाैरान कांग्रेसियों में एक अलग ही जोश दिखा।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: करीब 18 किलोमीटर के मेगा रोड शो के दौरान शायद ही कोई मिनट ऐसा बीता हो जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'चौकीदार चोर है' नारा लगाना बंद किया हो। इस बीच कुछ कार्यकर्ताओं की भाषा बिगड़ी तो कांग्रेस नेताओं ने इशारे से उनको हद में रहने को कहा। रास्ते भर राहुल और प्रियंका बिना थके हाथ हिलाकर समर्थकों का जोश बढ़ाते जा रहे थे। वहीं समर्थक भी अपनी नारेबाजी से कांगे्रस नेतृत्व को यह यकीन दिला रहे थे कि उनका जोश इस बार 'हाईÓ है। खासतौर पर पहली बार प्रियंका को इस तरह अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था तो वहीं राहुल और ज्योतिरादित्य की मौजूदगी उनके लिए यूपी में कांग्रेस के पुनर्जन्म के संकेत की तरह थी।
लहराता रहा तिरंगा
एयरपोर्ट से लेकर माल एवेन्यू तक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत करने जुटे समर्थकों के हाथ में बेशुमार तिरंगे और रंगबिरंगे गुब्बारे थे। कई ने अपने चेहरे पर राहुल और प्रियंका भी लिखा था। राहुल और प्रियंका अपनी ओर फेंकी गयी फूलमालाओं को वापस कार्यकर्ताओं की ओर उछाल रहे थे। जैसे ही रोड शो हुसैनगंज पहुंचा रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ अचानक कई गुना हो गयी जो हजरतगंज तक साथ रही। लालबाग चौराहे पर चाय की चुस्कियां लेने काफिला रुका तो प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी वीरेंद्र मदान और हिलाल अहमद नकवी पत्रकारों के पास आकर कहने लगे कि इस रोड शो ने पार्टी में नई जान फूंक दी है। ऐसा रोड शो तो पिछली बार भी नहीं हुआ था। वहीं कांग्रेस दफ्तर पहुंचने पर बेहद अनुशासित तरीके से कार्यकर्ताओं ने नेताओं का स्वागत किया। नई आभा के साथ दमकते कांग्रेस दफ्तर में यह नजारा एक दिन पहले सोशल मीडिया पर भेजे गये प्रियंका के उस संदेश से ओतप्रोत नजर आया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मैं एक नई राजनीति की शुरुआत करने आ रही हूं।

प्रियंका कनेक्शन कहीं यूपी में गिरा न दे गठबंधन का विकेट, जल्द दिखेगा असर

जब प्रियंका और राहुल के तीन फीट ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें तस्वीरें

Posted By: Shweta Mishra