-अल्पसंख्यकों को जगाने आ रही है कांग्रेस

-आठ अक्टूबर से शुरू होगा जोन वाईज मंडलीय अल्पसंख्यक सम्मेलन

- इलाहाबाद से होगी शुरुआत, जुटेंगे कई दिग्गज

ALLAHABAD: प्रदेश में जब से चाचा-बाबा की सरकार बनी है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सड़कें और खराब हो रही हैं। लोगों को बिजली पानी भी नहीं मिल रही है। इसलिए अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। जनता के लिए पुराने कांग्रेसियों को तैयार करने और उनमें जोश भरने के लिए कांग्रेस आठ अक्टूबर से इलाहाबाद की धरती से जोन स्तरीय मंडलीय अल्पसंख्यक सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सिराज मेहंदी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुराने कांग्रेसियों को जोड़ेंगे

चेयरमैन सिराज मेहंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 89 के बाद से अब तक कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई है। जो लोग पहले कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे, वे नाराज होकर या फिर किन्हीं कारणों से कांग्रेस से दूर हो चुके हैं। कांग्रेस अब अपने पुराने सिपाहियों को जगाने और उन्हें वापस कांग्रेस से जोड़ने जा रही है। इसी कड़ी में मंडल स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन कराया जा रहा है। जिसमें मुस्लिम, सिख, इसाई, पारसी व जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन खुर्शीद अहमद सैय्यद भी इसमें शामिल होंगे। इलाहाबाद से शुरूआत होगी और प्रदेश के सभी 18 डिवीजनल जोन में सम्मेलन की क्रांति फैलेगी। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष नसीम सिद्दीकी, कांग्रेस नेता जावेद उर्फी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive