कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने 'रावण' वाले बयान को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने सिर्फ पीएम मोदी का नहीं बल्कि हर गुजराती का अपमान किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं? इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया। उन्होंने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना हर गुजराती का घोर अपमान है। उनका यह बयान केवल उनकी ही नहीं बल्कि पूरी पार्टी (कांग्रेस) की मानसिकता को दर्शाता है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है। सोनिया गांधी, जो कांग्रेस की प्रमुख थीं, ने पीएम मोदी को मौत का सौदागर (मौत का सौदागर) कहा था। कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी को हिटलर की मौत मरने को कहा था।


संबित पात्रा बोले 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' देश को बांट रहा

संबित पात्रा ने आगे कांग्रेस पार्टी पर देश को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' देश को बांट रहा है और पीएम मोदी को गाली दे रहा है। उन्होंने कहा, 'सभी गुजरातियों से अपील है कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी का अपमान किया है, उसे सबक सिखाया जाना चाहिए। गुजरातियों को लोकतांत्रिक तरीके से अपने घरों से बाहर आना चाहिए और कांग्रेस के खिलाफ मतदान कर बदला लेना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी द्वारा समाज के पिछड़े वर्ग के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। मधुसूदन मिस्त्री ने औकात दिखाने की बात कही थीपीएम नरेंद्र मोदी समाज के दलित और पिछड़े तबके के विकास के लिए काम कर रहे हैं और यह पिछले आठ सालों से उनका लगातार प्रयास रहा है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री द्वारा औकात दिखा देंगे के बाद अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कहते हुए लाइन पार की। हाल ही में उन्होंने अधिक आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हाल ही में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गरीब समाज को मौत का सौदागर, रावण, नीच और हिटलर की मौत समेत 80 बार से ज्यादा गाली दी है।

Posted By: Shweta Mishra