गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना मुद्दे को लेकर जारी खींचतान के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है.


मंगलवार को कर्नाटक के दावणगेरे में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस को सत्ता का लालची बताते हुए कहा कि पार्टी को लोगों के दुख-दर्द की चिंता नहीं है.उन्होंने कहा, "दो दिन पहले कांग्रेस के महानुभाव कर्नाटक में आए थे, कांग्रेस अध्यक्षा भी दक्षिण में थीं. मैं हैरान हूं कि मैडम सोनिया और राहुल दक्षिण में तो आ रहे हैं लेकिन नजदीक में ही आंध्र प्रदेश है, वहां जाने की फुर्सत नहीं है."मोदी का कहना था, "आज सीमांध्र और तेलंगाना को मरहम की जरूरत है. कांग्रेस को सत्ता में बैठाया था आंध्र के लोगों ने लेकिन आज जब आंध्र के लोग मुसीबत में हैं तो कांग्रेस के नेता उनके लिए दो शब्द कहने को भी तैयार नहीं हैं."


भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है और इसलिए उन्हें लोगों की मुश्किलों की परवाह नहीं है'.उन्होंने कहा, "आज पूरी पार्टी ऐसे अहंकार में डूबी है कि छोटी-मोटी सज़ा से वो डरते नहीं है और इसलिए अगर हिंदुस्तान बचाना है, कल की चिंता करनी है, तो कांग्रेस-मुक्त भारत का मंत्र लेकर चलना पड़ेगा."

"कांग्रेस को सत्ता में बैठाया था आंध्र के लोगों ने लेकिन आज जब आंध्र के लोग मुसीबत में हैं तो कांग्रेस के नेता उनके लिए दो शब्द कहने को भी तैयार नहीं हैं."-नरेंद्र मोदीएक बार फिर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस और भ्रष्टाचार जुड़वां हैं'.येदियुरप्पा के साथकुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी में वापसी करने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर थे.येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था और बाद में उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी थी.अन्य पार्टियाँ येदियुरप्पा की भाजपा में वापसी को भ्रष्टाचार के प्रति पार्टी के रवैये से जोड़ती आई हैं.मगर मोदी ने येदियुरप्पा को अपने कार्यकाल में खेती के लिए अलग बजट पेश करने का श्रेय दिया. नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है और पार्टी के लिए लोकतंत्र का मतलब सिर्फ़ सत्ता है. उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद का भी आरोप लगाया."कांग्रेस के नेता ने कर्नाटक में कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई हाई कमांड नहीं होता है. पार्टी पर पूरा का पूरा कब्ज़ा एक ही परिवार के हाथ में है."-नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा, "पूरा का पूरा कब्ज़ा एक ही परिवार के हाथ में है. लोकतंत्र के सबसे बड़े दुश्मन वंशवाद या परिवारवाद, जातिवाद, साप्रंदायवाद और अवसरवाद हैं और कांग्रेस में ये चारों चीज़ें हैं."नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' बनाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, "टीवी पर आए दिन दिल्ली में बलात्कार के समाचार आते हैं. कांग्रेस ने दिल्ली को रेप कैपिटल बना दिया है. इस वजह से पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज़्ज़ती हो रही है और आपके (कांग्रेस के) पास सुरक्षा की कोई योजना नहीं है और न ही आप कुछ कर सकते हैं."भाषण में नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नदियों को जोड़ने के सफल प्रयोग की बात कही और किसानों के लिए अपने पांच सूत्र भी बताए.

Posted By: Subhesh Sharma