कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी कांड पर पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल हैं। बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।

नई दिल्ली (एएनआई)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर शुक्रवार को किए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे। उन्होंने ट्वीट किया, "मोदीजी, आप चुप क्यों हैं? अगर आप विपक्ष में होते तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होती?" कृपया हमें बताएं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम से लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के पीड़ित के प्रति सहानुभूति दिखाने को भी कहा। उन्होंने कहा, "हमें आपसे सहानुभूति के सिर्फ एक शब्द की जरूरत है। यह मुश्किल नहीं होना चाहिए!"

Lakhimpur Kheri Horror
Modi ji
Why are you silent ?
We need just one word of sympathy from you
That should not be difficult !
Had you been in opposition how would you have reacted ?
Please tell us

— Kapil Sibal (@KapilSibal) October 8, 2021

राहुल व प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से की बात
लखीमपुर खीरी हिंसा पर हंगामे के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। बता दें कि 3 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी।
आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की। अशीष मिश्रा की तलाश जारी है। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में प्रदर्शनकारी किसानों के ऊपर कार चढ़ाई थी।

Posted By: Shweta Mishra