पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने बैलगाड़ी का पास बनाने की अनोखी मांग की है।

- कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
-
बैलगाड़ी का पास बनाने की अनोखी मांग कर जताया विरोध
बैलगाड़ी का पास बनाने की अनोखी मांग

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW।  यूं तो पहली बार विधायक बनने के बाद विधानसभा आने के लिए नेता अक्सर अनोखे तरीके अपनाते रहे हैं पर पहली बार कांग्रेस के एमएलसी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध दर्ज कराने को बैलगाड़ी से विधानभवन आने का फैसला लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने अमेठी निवासी एमएलसी दीपक सिंह ने प्रमुख सचिव विधान परिषद को उन्होंने पत्र भेजकर विधानभवन आने-जाने के लिए बैलगाड़ी का पास बनवाने का अनुरोध किया है। फिलहाल उनका यह पत्र सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
बाकी सदस्यों को भी साथ लाएंगे
प्रमुख सचिव विधान परिषद को भेजे अपने पत्र में दीपक सिंह ने लिखा कि वर्तमान में भाजपा सरकार प्रदेश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि एवं उससे निपटने के लिए सुगम यातायात को देखते हुए मुझे विधानभवन आने-जाने के लिए बैलगाड़ी का वर्ष-2018 का गाड़ी पास जारी करने के लिए संबंधित को आदेशित करें। जिससे मैं अपने साथ पार्टी के अन्य सदस्यों को भी इस बढ़ती महंगाई के कारण बैलगाड़ी से आवागमन के लिए उपयोग में ला सकूं।
बैलगाड़ी से आए थे भाजपा विधायक
ध्यान रहे कि सूबे में योगी सरकार बनने के बाद विधानसभा के पहले सत्र में हिस्सा लेने के लिए झांसी के गरौठा से विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी से आए थे। हालांकि उन्होंने बैलगाड़ी मालिक को भाड़ा नहीं दिया था जिसके बाद उनकी खासी किरकिरी भी हुई थी। वहीं श्रावस्ती के भिनगा से बसपा विधायक मोहम्मद असलम राइनी ने भी विधानभवन आने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लिया था।

सीएम को भेजे लेटर में मायावती ने लिखा, 'कांशीराम यादगार विश्राम स्थल के नाम है बंगला, गलती सुधारें '

चार साल के शासन काल में PM नरेंद्र मोदी के इन 4 बड़े फैसलों ने जब जनता को किया हैरान

Posted By: Shweta Mishra