तेलंगाना बिल को लेकर बेकाबू हुए सांसद मिर्च स्प्रै छिड़ कर लहराया चाकू.


संसद में एम्बुलेंसलोकसभा में तेलंगाना बिल को लेकर जबरदस्त हंगामें ने संसद को शर्मशार कर के रख दिया. लोकसभा में कांग्रेस से बर्खास्त सांसद राजगोपाल ने अपनी जेब से मिर्ची का स्प्रे निकाल कर सांसद में छिड़कना शुरु कर दिया. जिसके बाद कई सांसदों को खांसी आने लगी और कई की तबीयत भी खराब हो गई. इसके तुरंत बाद संसद भवन में तीन एम्बुलेंस बलाई गई और तीन सांसदों को अस्पताल भेजा गया.बिल पेश करते ही बवालजानकारी के अनुसार, संसद में अलग तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर जैसे ही गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिल पेश किया. वहां जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया. आंध्र प्रदेश के कुछ कांग्रेस सांसदों ने बिल की प्रति गृहमंत्री के हाथ से छीनने की कोशिश की. वहीं विजयवाड़ा से कांग्रेस सांसद लगाड़ापति राजागोपाल ने अन्य सांसदों की ओर मिर्च पाउडर से भरा स्प्रे उड़ाना शुरू कर दिया.


चाकू लहराया

इस बीच, तेलगूदेशम पार्टी के सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने माइक तोड़ दिया. इसके बाद वो चाकू बाहर निकालकर लहराने लगे. कुछ अन्य तेलंगाना विरोधी सांसदों ने शीशे तोड़ दिए और काले कागज लहराने लगे. इस दौरान तेलंगाना समर्थक और विरोधी सांसदों के बीच हाथापाई भी हुई.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma