इस बार के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त हार का सामने के बाद वापसी की हरसंभव कोशिश कर रही कांग्रेस पार्टी अब देश लोगों से संवाद बढ़ाने के इरादे से अपना राष्ट्रीय समाचार चैनल शुरू करने की योजना बना रही है।


केरल में चल रहे प्रादेशिक चैनल से मिला विचार जनता के बीच अपनी जगह वापस से मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस एक राष्ट्रीय टीवी चैनल शुरू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। दरअसल, उसको लग रहा है कि नई पीढ़ी से जुड़ने की प्रक्रिया में वह संचार प्रणाली का अनुसरण करने में वह पिछड़ रही है। इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार सुबह राष्ट्रीय टीवी चैनल शुरू करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि जयहिंद टीवी को राष्ट्रीय चैनल में बदलने पर विचार चल रहा है। वह जयहिंद टीवी के राष्ट्रीय ब्यूरो के नए कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।केरल में बीते आठ सालों से जयहिंद टीवी चल रहा है
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछले आठ वर्षों से जयहिद टीवी का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। इसकी शुरुआत 2007 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एंटनी ने स्वीकार किया कि आज के जमाने के मीडिया के उपयोग की संभावनाओं को लेकर पार्टी कहीं न कहीं पिछड़ रही है। एंटनी ने रेखांकित किया कि टीवी चैनल के जरिये जनता में कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से पहुंचाने की जरूरत है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth