-पार्टी नेताओं पर लगाया लापरवाही का आरोप, ईवीएम में खेल की अफवाह को बताया गलत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नफीस अनवर ने गुरुवार शाम अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. प्रयागराज में कांग्रेस को मिली हार के लिए उन्होंने सीधे तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया.

जनता का फैसला स्वीकार

शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को बहुत हल्के में लिया. चुनाव को गंभीरता से लेते तो परिणाम कुछ और होता. मैंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा की विजयी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर सीट की विजयी प्रत्याशी केशरी देवी पटेल को बधाई देता हूं.

नफीस अनवर ने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी सोच गलत है. क्योंकि एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अभी हाल ही में कांग्रेस की सरकार बनी है. तीनों राज्यों में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और सिस्टम कांग्रेस सरकार की है. इसके बाद भी ईवीएम में खेल कैसे हो सकता है. 2019 का रिजल्ट जनता का फैसला है, जिसे हम सभी को स्वीकार करना चाहिए.

Posted By: Vijay Pandey