-ई-रिक्शा, आंगनबाड़ी और टे्रंचिंग ग्राउंड का मुद्दा उठाया

देहरादून, ट्यूजडे को कांग्रेस ने ई-रिक्शा, आंगनबाड़ी वर्कर्स और ट्रेंचिंग ग्राउंड के विस्तार का मामला सीएम के सामने उठाया। सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सीएम आवास में मुलाकात की। प्रीतम सिंह ने सीएम से देहरादून में चल रही ई-रिक्शा की हड़ताल पर हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि पिछले छह माह से पुलिस प्रशासन ने ई-रिक्शा का संचालन सिटी के मेन मार्गो पर प्रतिबंधित किया है। जिसके चलते ई-रिक्शा संचालकों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

जल्द समाधान का भरोसा

कांग्रेस ने कहा कि ई-रिक्शा के लिए जिन लोगों ने लोन लिया है। वे किश्त नहीं भर पा रहे हैं। उन्हें वसूली के नोटिस मिल रहे हैं। यही वजह है कि ई रिक्शा संचालकों ने रिक्शा को आग के हवाले कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के सामने आंगनबाड़ी वर्कर्स की डिमांड भी रखी। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को आंगनबाड़ी के मामले में उनकी जायज मांगों को मान कर आंदोलन समाप्त करवाना चाहिए। आंगनबाड़ी वर्कर्स धरनास्थल पर पिछले 58 दिनों से डटी हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने परेड ग्राउंड में संविधान बचाओ के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने की मांग की। प्रीतम सिंह ने सीएम से शीशमबाड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों का मुद्दा भी उठाया। कहा, आईएसबीटी रूट पर जो डंपिंग जोन बना है, उसके कारण बीमारियों का खतरा बन गया है। कांग्रेस ने नगर निगम क्षेत्र के तहत जुड़े नए क्षेत्रों में कमर्शियल व रेजिडेंशियल हाउस टैक्स को भी जनहित में उचित नहीं बताया। इस दौरान सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ई-रिक्शा के बारे में वे भी चिंतित हैं। इस विषय का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस के अनुसार सीएम ने शीशमबाड़ा की प्रॉब्लम को लेकर भी यथासंभव निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, गोदावरी थापली व प्रभुलाल बहुगुणा शामिल रहे।

Posted By: Inextlive