देहरादून, राज्य में नई शराब नीति व शराब सस्ती होने का लगातार विरोध जारी है। कांग्रेस ने अपने विरोध के तहत मंडे को सरकार का पुतला दहन किया और बोतलों की माला पहनकर विरोध जताया। महानगर महिला कांग्रेस द्वारा महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदेश में शराब सस्ती किए जाने के फैसले का विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य में शराब सस्ती किए जाने पर भाजपा सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार प्रदेश में शराब घर-घर पहुंचाना चाह रही है। जबकि मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल एलपीजी, रोडवेज के किराए में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष लाल चन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, मीना रावत, आशा डोबरियाल, विमला मन्हास, कमलेश रमन, डॉ। प्रतिमा सिंह, अनुराधा तिवारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive