- किसान कांग्रेस कमेटी ने धरना देकर मुकदमा वापस लेने की उठाई मांग

DEHRADUN: भाजपा के इशारे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने का उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने विरोध किया है। कमेटी के कार्यकर्ताओं ने एक दिन का सांकेतिक धरना देकर मुकदमा वापस लेने की मांग की है।

भाजपा पर तानाशाही का आरोप

मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय गोल्डी मॉर्केट, चकराता रोड, देहरादून में धरना दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न जिलों, शहरों व ब्लॉकों में भी कांग्रेसियों ने धरना देकर मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देशभर में अराजकता का माहौल है। हम स्वतंत्र भारत के स्वतंत्र नागरिक कहलाते हैं, वहीं कोई जानकारी मांगने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अनुग्रह सिंह के साथ अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज होना राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। जिसका किसान कांग्रेस कमेटी निंदा करती है। कार्यकर्ताओं ने दर्ज मुकदमों को जल्द से जल्द वापस लिए जाने की मांग की। धरना देने वालों में विकास चौहान, अभिषेक भंडारी, सुरेश पटेल, राकेश शर्मा, उमेश कुमार, गुलफाम खान, ओमप्रकाश, आलोक मेहता, वैभव शंखधर, अनुज कुमार, विशाल चौहान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive