वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे मुरली देवड़ा का आज सोमवार तड़के सुबह निधन हो गया. सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर उन्‍होंने मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि मुरली देवड़ा पिछले कई दिनों से कैंसर से पीड़‍ित थे. जानकारी है कि आज शाम 4 बजे मुंबई में ही उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा.

पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत नेता मुरली देवड़ा को ट्विटर पर श्रद्धंजलि दी. इसके साथ ही उनके परिवार के लिए भी संवेदनाएं जताईं. पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को एक समर्पित नेता करार दिया, साथ ही कहा कि पार्टी लाइन से हटकर वह अन्य नेताओं के बीच भी खासे चर्चित रहे. पीएम ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की. फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दिवंगत कांग्रेसी नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के कौन-कौन से नेता मुंबई पहुंचेंगे.
स्थगित हो सकती है आज सत्र की कार्यवाही
जहां आज से संसद का शीत सत्र शुरू हो रहा है, वहीं पूर्व मंत्री के निधन पर शोक को लेकर पहले दिन ही कार्यवाही के स्थगित होने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं जानकारी है कि 77 साल के मुरली देवड़ा करीब पांच दशक तक केंद्रीय राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे. गौरतलब है कि मुरली देवड़ा राज्यसभा के सांसद थे. गांधी परिवार के करीबी भी थे. जानकारों का कहना है कि उनका निधन पार्टी के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ा नुकसान साबित होगा. लंबे राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए मुरली देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का भीष्म पितामह कहा जाता था. वहीं यकीनन कांग्रेस के लिए मुरली देवड़ा की भरपाई करना वाकई हर तरह से मुश्किल होगा.
कुछ ऐसा था उनका राजनीतिक सफर  
जानकारी है कि मुरली देवड़ा ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत 1968 में की थी. उस समय वह मुंबई में पार्षद चुने गए थे. 1977 में शिवसेना की मदद से मुरली देवड़ा को मुंबई का मेयर चुना गया था. 1980 में वह दक्षिण मुंबई से लोकसभा का चुनाव हारे भी थे, लेकिन इसी सीट पर 1984 और 1989 के लोकसभा चुनाव में उन्हें जीत भी मिली थी. सन 2004 में मुरली देवड़ा को कांग्रेस ने राज्यसभा से सांसद मनोनित कर दिया. वहीं 2006 में मुरली देवड़ा को यूपीए सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री बना दिया गया. 2011 तक वह केंद्र में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री भी रहे थे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma