कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने पीएम मोदी को देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए नियमित आधार पर मुख्यमंत्रियों से मिलने के लिए कहा है। इस संबंंध में उन्हाेंने एक ट्वीट भी किया है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस ने कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सलाह दी है। पार्टी के कोषाध्यक्ष और सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने पीएम मोदी को देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने के लिए नियमित आधार पर मुख्यमंत्रियों से मिलने के लिए कहा है। अहमद पटेल ने ट्वीट किया कोरोनोवायरस (महामारी) से उबरने के बाद भी हाल की लगातार बैठकों को संस्थागत बनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच नियमित बैठकें संघीय ढांचे को मजबूत करेंगी। पिछले 6 वर्षों में ऐसी बैठकें शायद ही कभी हुई हों।

सरकार एकतरफा फैसले ले रही

सोमवार को प्रधानमंत्रियों से मुलाकात के बाद उनका बयान आया जहां कई सीएम ने बताया कि राज्यों को कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को खोलने का फैसला करना चाहिए। अधिकांश सीएम ने देश में चिकित्सा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। सीएम ने उन सभी लोगों के लिए अनिवार्य आइसोलेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो विदेश से लौटे हैं। महामारी महामारी के दौरान सरकार एकतरफा फैसले ले रही है।

राष्ट्रीय स्तर पर जोन तय हो रहे हैं

पार्टी के नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्यों को स्थानीय मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। मैं एक मजबूत भारतीय नेता को इस बीमारी के सामने खड़ा करना चाहता हूं - चाहे वह कलेक्टर हो या किसान। राहुल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जोन तय किए जा रहे हैं जबकि सीएम का कहना है कि राज्य स्तर पर ये तय किया जाना चाहिए।

Posted By: Shweta Mishra