पीएम प्रत्याशी का ऐलान संभव मोदी के रूप में खड़ी है सामने कठिन चुनौती


17 जनवरी को होगी कांग्रेस की बैठकचार राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए 17 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस के पीएम पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी की जा सकती है. यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब कांग्रेस के सामने नरेंद्र मोदी के रूप में कठिन चुनौती है और यूपीए के साथी एक-एक कर टूट रहे हैं.जयपुर बैठक


कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में 17 जनवरी को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले इसी साल जनवरी में जयपुर में पार्टी की चिंतन बैठक हुई थी, जिसमें राहुल गांधी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हार के कारणों के गहन आत्मनिरीक्षण की घोषणा की थी. राहुल ने तो यहां तक कहा था कि पार्टी में आगे कल्पना से परे परिवर्तन होगा.10 साल के सबंध खत्म होने को

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने की घोषणा कुछ महीने पहले तक यूपीए सरकार का हिस्सा रहे डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि उस ऐलान के एक दिन बाद की गई है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन न करने की घोषणा की है. करुणानिधि ने कांग्रेस पर कृतघ्न होने का आरोप लगाया है. इस घोषणा ने दोनों दलों के बीच एक दशक चले आ रहे संबंध की समाप्ति के संकेत दे दिए हैं. श्रीलंका के मसले पर वह वह गठबंधन से पहले ही अलग हो चुकी है. दीदी ने पहले छोड़ दिया था साथउधर, यूपीए की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पिछले साल ही एफडीआइ के मुद्दे पर गठबंधन से अलग हो चुकी है. वहीं, बाबू लाल मरांडी की झाविपा और एआइएमआइएम ने भी यूपीए छोड़ दिया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जाने से पहले अपने सभी पुराने साथियों को टटोलना चाहती है इसलिए अगले महीने होने वाली कांग्रेस की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. पार्टी ने पहले ही अपने वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है जो पुराने और नए सहयोगियों को टटोलने में जुटे हुए हैं.राहुल के अलावा और कौन है रेस में?

पार्टी की नजर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू पर टिकी हुई है. वहीं, वह पुराने साथी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और लोजपा के मुखिया रामविलास पासवान को अपने साथ लाने की कवायद में जुटी हुई है. जहां तक कांग्रेस के पीएम प्रत्याशी का सवाल है कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही कह चुकी हैं कि सही समय आने पर पार्टी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान किया जा सकता है. इस रेस में राहुल गांधी के अलावा नंदन नीलेकणि, सुशील कुमार शिंदे, पी चिदंबरम, एके एंटनी भी शामिल हैं. भाजपा पहले ही नरेंद्र मोदी को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.Hindi news from National news desk,v inextlive

Posted By: Subhesh Sharma