कांग्रेस ने उत्तराखंड में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. तीनों निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है.


राज्यपाल मार्गरेट अल्वा से मिलकर कांग्रेस ने बहुमत का पत्र भी सौंपा है. राजभवन जानेवालों में कांग्रेस के सभी निर्वाचित विधायकों के साथ-साथ तीनों निर्दलीय विधायक भी थे.लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.राजभवन जानेवाले इस दल में हरीश रावत मौजूद नहीं थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोई और बन रहा है. एक निर्दलीय, मंत्रीप्रसाद नैथानी ने कहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी से सतपाल महाराज को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.

Posted By: Kushal Mishra