झूंसी में वीरेन्द्र यादव मर्डर केस में पुलिस ने एक महिला को दबोचा

नैनी शुटआउट में आरोपित संतोष यादव को पुलिस लेगी रिमांड पर

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: झूंसी के शेरडीह इलाके में तीन दिन पूर्व वीरेन्द्र यादव हत्याकांड की साजिश नैनी जेल से रची गई थी। मंगलवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सरस्वती देवी पत्‍‌नी चन्द्रभान को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में कई अहम बातें बताई। जल्द ही पुलिस नैनी जेल में बंद एक आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

एसएसपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला अभियुक्त शेरडीह इलाके की है। वह वर्तमान ग्राम प्रधान है और पूर्व में नैनी जेल के बाहर हुए शुटआउट में आरोपित संतोष यादव की मां है। संतोष पिछले काफी समय से जेल में बंद है। वह दो मुकदमों में अपनी जमानत तोड़वाकर जेल गया। इसके बाद से जेल में है। वीरेन्द्र की हत्या की जानकारी संतोष की मां को थी। उसने यह कबूल भी किया है। यह भी बताया है कि जेल में बंद बेटे संतोष ने जेल के अंदर से हत्या की साजिश रची थी। जेल के अंदर से ही शूटरों को हत्या की सुपारी देने की बात सामने आयी है। महिला ने यह नहीं बताया कि वीरेन्द्र की हत्या के पीछे मेन वजह क्या थी। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही संतोष को नैनी जेल से रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि उसने हत्या क्यों कराई और शूटरों को कहां से हायर किया था। बता दें कि तीन दिन पूर्व वीरेन्द्र की उस वक्त हत्या की गई थी, जब वह अपने दोनों बच्चों को बाइक से घुमाने के लिए घर से निकल रहा था।

Posted By: Inextlive