स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 505 और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 696 खाली पदों पर होगी भर्ती

सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस सीएपीएफएस एंड एएसआई इन सीआईएसएफ एग्जामिनेशन 2018 पेपर वन का रिजल्ट 25 मई तक आने की संभावना

vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) किसी भी भर्ती के नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी के साथ भर्ती में शामिल खाली पदों की भी सूचनाएं देता है. इसके साथ ही यह भी जानकारी दी जाती है कि पदों की संख्या घट और बढ़ सकती है. अब एसएससी ने भर्तियों के बीच में यह भी बताना शुरू कर दिया है कि वह कितने अनुमानित पदों पर भर्ती करने जा रहा है. एसएससी ने ऐसी ही दो बड़ी भर्तियों के बारे में रिटेन एग्जाम के बाद सूचना सार्वजनिक की है.

31 मई तक आएगा रिजल्ट

इसमें बताया गया है कि कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफएस, एनआईए, एसएसएफ एंड राइफलमैन जीडी इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2018 में कुल 58,373 पदों पर भर्ती होगी. इसमें मेल और फिमेल के पद शामिल होंगे. एसएससी ने इस भर्ती के तहत मेल और फिमेल को मिलाकर बीएसएफ के 16,984, सीआईएसएफ 200, सीआरपीएफ 21,566, एसएसबी 10,956, आईटीबीपी 3636, एआर 4576, एनआईए 08 और एसएसएफ के 447 पदों पर भर्ती करने का संभावित डाटा जारी किया है. बता दें कि इसके रिटेन एग्जाम का रिजल्ट आगामी 31 मई को जारी किया जाना संभावित है.

अभी स्किल टेस्ट होना है बाकी

वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन 2018 के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है. एसएससी ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 505 खाली पद और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के 696 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके रिटेन एग्जाम का रिजल्ट बीते 15 अप्रैल को जारी किया जा चुका है. इसके बाद अभी स्किल टेस्ट होना बाकी है. कमीशन ने रिजल्ट्स से जुड़ी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में कहा है कि सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस सीएपीएफएस एंड एएसआई इन सीआईएसएफ एग्जामिनेशन 2018 पेपर वन का रिजल्ट 25 मई को जारी किए जाने की संभावना है.

ये है पदों का अलग अलग ब्यौरा

फोर्स मेल फिमेल

--- --- ----

बीएसएफ- 14,436 2548

सीआईएसएफ- 180 20

सीआरपीएफ- 19,972 1594

एसएसबी- 8931 2025

आईटीबीपी- 3091 545

एआर- 3078 1500

एनआईए- 08 शून्य

एसएसएफ- 372 75

Posted By: Vijay Pandey