बीस हजार का है इनामी, मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

ALLAHABAD: पिछले दिनों खीरी में हेड कास्टेबल गोविंद यादव का सर्विस रिवाल्वर लूटने वाला इनामी संतोष सिंह उर्फ संतोष लेडि़यारी व उसके दोस्त को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। संतोष पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से टीम ने तमंचा, कारतूस और पल्सर बाइक बरामद की।

लगाई गई थीं टीमें

एसएसपी नितिन तिवारी ने मंगलवार को बताया कि दस जुलाई को खीरी के बहरैचा गांव में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को जब पुलिस ने घर भेजा तो उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए रोड पर जाम लगा दिया। जाम स्थल पर पहुंचे हेड कांस्टेबल से मारपीट के बाद उसकी सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई। बाद में रिवाल्वर बरामद हो गई, लेकिन आरोपी संतोष सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी लेडि़यारी फरार था। इसकी तलाश में एसपी यमुनापार ने दो टीमें लगा रखी थी। रात में मुठभेड़ के दौरान संतोष और उसके साथी निशांत शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी खीरी को गिरफ्तार किया गया।

Posted By: Inextlive