मजदूर ठेकेदार को स्टेशन पर मिले बाइक सवार युवक ने दिया धोखा

झांसा दे कर खुल्दाबाद ओवर ब्रिज के पास बैग लेकर हुआ फरार

ALLAHABAD: ठेके पर मजदूरों से काम कराने वाले फतेहपुर जिले के ठेकेदार बसंत लाल यहां शहर में अजनबी पर विश्वास करके धोखा खा गए। रोडवेज बस स्टॉप पर छोड़ने के बहाने युवक उन्हें अपनी बाइक बैठा लिया। रास्ते में झांसा दे 70 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर वह फरार हो गया। खबर मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवक आंखों से ओझल हो चुका था। ठेकेदार ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

फतेहपुर जिले का है ठेकेदार

ठेकेदार बसंत लाल का काम इन दिनों पटना में चल रहा है। शुक्रवार को वह पटना से ट्रेन के जरिए स्टेशन पहुंचा। रोडवेज बस अड्डा जाने के लिए वह स्टेशन के बाहर खड़ा था। इसी बची बाइक सवार एक युवक उसके पास पहुंचा। युवक ने बसंत से पूछा कि उसे कहां जाना है। उसके सवाल पर बसंत ने बताया कि रोडवेज बस स्टॉप। यह सुनते ही उस युवक ने उसे कहा कि वे उधर ही जा रहा है और उसको बस स्टॉप पर छोड़ देगा। युवक पर ऐतबार करके बसंत उसकी बाइक पर बैठ गया। रास्ते में खुल्दाबाद ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही युवक ने अपने दस्ताना को नीचे गिरते हुए बाइक रोक दिया। वह बसंत के हाथ से 70 हजार रुपयों से भरा बैग लेते हुए दस्ताना ले आने के लिए भेज दिया। बसंत दस्तान लेने गया तो बाइक सवार युवक पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद केके यादव का कहना है कि मामला संदिग्ध लग है। फिलहाल ठेकेदार की तहरीर पर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive