RANCHI : झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले सोमवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में संगठन के सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा। राज्य के सभी पारा चिकित्सा कर्मियों को इस धरना में शामिल होने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न विभागों में अनुबंध पर कार्यरत सभी पारा मेडिकल चिकित्सा कर्मी का समायोजन और नियमित करने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है।

धरना देगा विश्वकर्मा समाज

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज अगले महीने राजभवन के सामने विशाल धरने का आयोजन करेगा। इसमें राज्यभर से समाज के लोग शामिल होंगे। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि17 सितंबर को सरकारी छुट्टी, पिछड़ी जाति को मिलने वाले 27 परसेंट आरक्षण का लाभ, लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, केरल की तर्ज पर झारखंड में आर्टिजन डेवलपमेंट बोर्ड का गठन, झारखंड में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर सीएम को दो बार पत्र लिखने के बाद भी न तो कोई जवाब मिला। यह पूरे विश्वकर्मा समाज का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव दिलीप शर्मा, संजय शर्मा, विश्वरंजन शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, दीपक राणा, राजेश कुमार शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive