PATNA: यूपी से होते हुए बिहार की ओर बढ़ रहे टिड्डियों के रास्ते को फिलहाल पुरवइया हवा ने रोक दिया है। पछुआ हवा चली तो खतरा बढ़ सकता है। कृषि विभाग अलर्ट है। थर्सडे को कृषि मंत्री डॉ। प्रेम कुमार ने अधिकारियों के साथ दो घंटे से ज्यादा ऑनलाइन मीटिंग की। सीमावर्ती जिलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। कीटनाशकों के छिड़काव की पूरी तैयारी है। बोस्टर स्प्रेयर एवं अग्निशमन वाहनों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा। किसानों की सहायता के लिए किसान सेंटर का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा जैव नियंत्रण प्रयोगशाला, पौधा नियंत्रण एवं संयुक्त निदेशक के भी नंबर जारी किए गए हैं। टिड्डियों के बारे में कोई भी सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है।

कैमूर जिले से हो सकता है प्रवेश

कृषि विभाग को आशंका है कि टिड्डियों का बिहार में प्रवेश कैमूर जिले से हो सकता है। कृषि मंत्री ने टिड्डियों से बचाव के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान मंत्री ने विश्वविद्यालयों को कामगारों को रोजगार देने की भी रणनीति बनाने का निर्देश दिया। कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों से भी बात की। कृषि मंत्री ने सबौर विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के पैकेज में बिहार क्या-क्या कर सकता है, इसके लिए रोजगारपरक एक प्रस्ताव तैयार करें। इससे संबंधित एक प्रस्तुतीकरण भी दें। बैठक में प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ। आरके सोहाने ने उन्हें विश्विद्यालय के कार्यक्रमों से अवगत कराया।

Posted By: Inextlive