GORAKHPUR: बाराबंकी में घाघरा के उत्पात मचाने और पिछली बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से अलर्ट जारी कर दिया है। डीएम के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन ऑफिस को कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां कंट्रोल रूम का नंबर 0551-8801796 है। जिलाधिकारी रंजन कुमार के निर्देश पर कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी रहेगी। 8-8 घंटे की शिफ्ट में एक अधिकारी की अगुवाई में एक क्लर्क और एक फोर्थ क्लास इंप्लाई रहेगा। कंट्रोल रूम पर पूरे जिले से कोई भी जानकारी दे सकता है। डीएम ने कहा कि कंट्रोल रूम में 24 घंटे फोन रिसीव होना चाहिए। बीच में वे भी कॉल करके औचक निरीक्षण कर सकते हैं। एडीएम एफआर डॉ। चंद्रभूषण ने बताया कि बाढ़ से बचाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। तटीय इलाकों तक कंट्रोल रूम की जानकारी दे दी गई है। जिससे किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आने पर जिला प्रशासन को जानकारी हो सके और मौके पर तुरंत सुविधा मुहैया कराया जा सके।

Posted By: Inextlive