क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : यदि आप भी पानी संकट को लेकर परेशान हैं तो अब यह टेंशन छोड़ दीजिए. आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए रांची नगर निगम ने कंट्रोल रूम बना दिया है, जहां वाटर सप्लाई से लेकर पाइपलाइन फटने व टैंकर तक नहीं पहुंचने की कंप्लेन करने पर आपकी परेशानी दूर कर दी जाएगी. एक कंट्रोल रूम सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर डोरंडा ऑफिस में बनाया गया है और दूसरा रांची नगर निगम ऑफिस में बनाया गया है. वहीं, पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से कंप्लेन करने के लिए वार्ड वाइज मोबाइल नंबर के अलावा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. दरअसल, कंट्रोल रूम प्लान फेल..हेडिंग के साथ दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में एक अप्रैल को खबर छपी थी, जिसके बाद विभाग की नींद खुली और कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया. ऐसे में इस गर्मी पानी को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

ऐसे काम करेगा कंट्रोल रूम

शहर में जो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, वहां पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी बैठे रहेंगे. जिस इलाके में पानी की किसी भी तरह की समस्या हो कंप्लेन कर सकेंगे. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी जिस इलाके में पानी की समस्या है वहां के अधिकारी से संपर्क कर आपकी शिकायत दूर करेंगे.

वार्डवाइज कीजिए कंप्लेन

-वार्ड नंबर 1 से 4 व 22 से 36 के लोग मोबाइल नंबर 94311 09939 पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या दूर की जाएगी.

-वार्ड 37 से 53 में रहने वाले लोग एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मोबाइल नंबर 94315 66935 पर संपर्क कर सकते हैं.

-वार्ड नंबर 4 से 29 तक में रहने वाले लोग मोबाइल नंबर 94313 58883 पर संपर्क कर सकते हैं, उनकी समस्या दूर की जाएगी.

-बीआईटी, बूटी, इरबा इलाके में रहने वाले लोग मोबाइल नंबर 79038 32615 पर संपर्क कर सकते हैं.

-शहर के पीएचईडी कार्यालय में 0651-2280947 पर संपर्क कर सकते हैं.

-रांची नगर निगम में 0651-2480994 पर संपर्क कर सकते हैं.

Posted By: Prabhat Gopal Jha