- दिन भर इलेक्शन कंट्रोल रूम में बजती रही फोन की घंटी

- दिनभर मिलती रहीं शिकायतें, साल्व करने का होता रहा प्रयास

ALLAHABAD: हैलो इलेक्शन कंट्रोल रूम, सर यहां पर ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही है। जी दिखवाते हैं। हैलो सर यहां पर ईवीएम मशीन में तो एरर बता रहा है। ठीक है चेंज करा रहे हैं। जी हां, चुनाव के दिन वेडनेसडे को इलेक्शन कंट्रोल रूम का यही माहौल रहा। कॉल पर मिल रही शिकायतों को साल्व करने का सिलसिला दिनभर यहां चला। कंट्रोल रूम के लैंड लाइन नम्बर से लेकर ऑफिसर्स के मोबाइल तक पूरे दिन बजते रहे। ऑफिसर्स पर उन शिकायतों की जांच के लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को ऑडर देते रहे।

ब्म् बूथों पर बदलनी पड़ी ईवीएम

चुनाव के शुरू होते ही इलाहाबाद और फूलपुर दोनों संसदीय क्षेत्रों में इवीएम की गड़बड़ी की शिकायतें मिलने लगीं। खराबी के कारण कुल ब्म् ईवीएम चेंज करनी पड़ी। इसमें कुछ मशीनों में कंट्रोल यूनिट और कुछ में बैलेट यूनिट में गड़बड़ी पायी गई थी।

बूथ ख्9म् पर होगी री पोलिंग

शहर दक्षिणी के बूथ संख्या ख्9म् पर पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के कारण री पोलिंग की स्थिति पैदा हो गई। मार्निग में पीठासीन अधिकारी ने मॉर्क पोल कराए बगैर वोटिंग शुरू करा दी। जिससे वहां हंगामा होने लगा। कंट्रोल रूम के आदेश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम मशीन की जांच की तो वोटिंग की गिनती में भारी गड़बड़ी आयी। जांच के बाद कंट्रोल रूम में बैठे ऑफिसर्स ने री पोल कराने की संस्तुति दे दी।

ऐसी शिकायतों की रही लंबी फेहरिस्त

-करैलाबाग से बूथ कैप्चरिंग की सूचना आयी, जांच में शिकायत फेक निकली

- बेरूई में बीएलओ की शिकायत

- शंकरगढ़ में एक व्यक्ति द्वारा वोटर्स को गाली देने की कंप्लेन

- घोरहट में में एक ग्राम प्रधान के बूथ के अंदर बैठे रहने की कम्प्लेन

- करैला बाग में ईवीएम में लिंक की प्रॉब्लम

- शहर उत्तरी के सेंट पीटर्स चर्च के पास बने बूथ में नोटा का बटन बंद होने की कम्प्लेन

- बारा में ईवीएम मशीन को बगैर कवर्ड कराए वोटिंग कराना

- मेजा के पट्टीनाथ राय बूथ पर मारपीट होने की सूचना

- शहर दक्षिणी के बूथ संख्या क्क्फ् में ईवीएम में खराबी होने के बाद भीड़ लगने की कम्प्लेन

- कोरांव के इटावा खुर्द में सिपाही द्वारा अभद्रता करने की शिकायत

Posted By: Inextlive