- होटल, रेस्टोरेंट से लेकर पार्क तक पर होगा पुलिस का पहरा

- महिला व पुलिस की स्पेशल टीम रहेगी मुस्तैद

GORAKHPUR: न्यू इयर के सेलीब्रेशन को सिटी तैयार है। संडे को गोरखपुराइट्स सिटी के खास जगहों पर न्यू इयर को सेलीब्रेट कर इस पल को यादगार बनाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट, पार्क से लेकर सभी वैसी जगहों पर भीड़ होगी, जो पसंदीदा जगह है। लेकिन, इस दिन जश्न के बीच खलल डालने वाले शरारती तत्व भी एक्टिव होंगे। इसे देखते हुए सिटी की पुलिस भी तैयार है। मनचलों से निपटने के लिए महिला और पुलिस की स्पेशल टीम लगाई गई है। सादे ड्रेस में पुलिस वाले भी मुस्तैद रहेंगे।

पिकेट लगाकर होगी चेकिंग

सिटी के मुख्य मार्गो पर पिकेट लगाकर चेकिंग कराई जाएगी। वहीं 31 जगह पर बैरियर लगाकर मनचलों की धरपकड़ होगी। कई चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ रूट डायवर्जन भी किया है।

यहां तैनात रहेगी फोर्स

अलीनगर, दुर्गाबाड़ी, बक्शीपुर, जुबली चौक, चौरहिया गोला, अग्रसेन तिराहा, नखास, खूनीपुर, टाउनहाल, घोषकंपनी, रेती, घंटाघर, मदरसा चौक, मिर्जापुर, लालडिग्गी, टीपी नगर, नॉर्मल टैक्सी स्टैंड, अलहदादपुर, प्रेमचंद्र पार्क, पांडेयहाता, घासीकटरा, निजामपुर, हलाहीबाग, जाफरा बाजार, अधियारीबाग, सूरजकुंड, पिपरापुर, चेतना तिराहा, गणेश चौक, सिटी माल, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, रेलवे बस स्टेशन, रेल म्यूजियम, छात्र संघ चौराहा, पंत पार्क, गोरखपुर क्लब, पैडलेगंज, चंपा देवी पार्क, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट, गिरधरगंज, बेतियाहाता, आजाद चौक, असुरन, रेल विहार, खजांची, पादरी बाजार, आजाद नगर, कुसम्ही जंगल

यहां होगी विशेष चौकसी

अंबेडकर पार्क, विनोद वन, व्ही पार्क, इंदिरा बाल विहार, प्रेमचंद्र पार्क, नौका विहार, रामगढ़ ताल, गोरखनाथ मंदिर, सिटी माल, बुढि़या माई मंदिर

सीसीटीवी से निगरानी

चेतना तिराहा, असुरन, मोहद्दीपुर व अन्य चौराहे

वर्जन

नए साल का जश्न मनाने की सभी को छूट है लेकिन नियम तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अश्लील हरकत करने वाले लव व‌र्ड्स के साथ ही छेड़छाड़ करने वालों को तत्काल अरेस्ट किया जाएगा। सभी सर्किल के सीओ निगरानी करेंगे।

- रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive