महिलाओं पर नेताओं के बेतुके बोल का नया उदाहरण फिर सामने आया. जेडीयू नेता शरद यादव एक बार फिर महिलाओं पर कमेंट करके विवाद में फंस गए हैं. शुक्रवार को राज्‍यसभा में बीमा बिल पर चर्चा के दौरान शरद यादव ने साउथ की महिलाओं पर बेतुके कमेंट किया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में ऐसे जनप्रतिनिधियों की साख पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी माननीय ने ऐसा बयान दिया हो. इससे पहले भी कई नेताओं ने महिलाओं को लेकर जब-जब अपनी जबान खोली तो सिर्फ बवाल ही हुआ. तो आइए जानें इस लिस्‍ट में कौन-कौन है शामिल....

(1) शरद यादव :- शरद यादव ने साउथ की महिलाओं को लेकर कई कमेंट किए. उन्होंने कहा, 'साउथ की महिला जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, जितना ज्यादा उसकी बॉडी...वह पूरा देखने में काफी सुंदर लगती है. वह नृत्य जानती है.' यारद यादव के इस कमेंट पर जहां अधिकतर सांसद ठहाके लगा रहे थे, वहीं एक महिला सांसद ने थोड़ा बहुत विरोध किया. आपको बताते चलें कि शरद यादव महिलाओं पर अभद्र कमेंट पहले भी करते रहे हैं. महिला आरक्षण विधेयक जब पहली बार संसद में रखा गया था तब यादव ने कहा था कि, इस विधेयक के जरिए क्या आप 'परकटी महिलाओं' को सदन में लाना चाहते हैं.


(2) दिग्विजय सिंह :-
'मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टंच माल हैं.' 


(3) श्रीप्रकाश जायसवाल :-
'नई शादी का मजा ही कुछ और होता है. ये तो सब जानते हैं कि पुरानी बीवी में वो मजा नहीं रहता.'


(4) आजम खां :-
'शाहजहां ने ताज महल बनवाया और मायावती ने अपनी मूर्तियां लगवाईं. शाहजहां को उनके बेटे औरंगजंब ने कैद किया था. ऐसे ही मायावती को जल्द ही कोई औरंगजेब कैद करेगा.'
(5) अभिजीत मुखर्जी :- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने निर्भया गैंगरेप पर कहा था कि, 'विरोध प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पिंक रिवोल्यूशन में मशगूल हैं. ये सजी संवरी लिपी पुती महिलाएं 2 मिनट की शोहरत पाने के लिए प्रदर्शन करने पहुंच जाती हैं.'


(6) कैलाश विजयवर्गीय :-
एमपी सरकार के मंत्री रहे कैलाश ने कहा था, 'महिलाओं को ऐसा श्रृंगार करना चाहिए, जिससे श्रद्धा पैदा हो न कि उत्तेजना. कभी-कभी महिलाएं ऐसा श्रृंगार करती हैं, जिससे उत्तेजित हो जाते हैं लोग बेहतर है कि महिलाएं लक्ष्मण रेखा में रहें.' 


(7) लालू प्रसाद यादव :-
बिहार राजनीति में सबसे चर्चित चेहरा रहे लालू ने कहा था, 'बिहार की सड़कों को इस तरह बना दूंगा, जैसे हेमामालिनी के गाल हैं.'


(8) नरेंद्र मोदी :-
नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा में सुनंदा पुष्कर को 50 करोड़ रुपये की गर्लफ्रेंड कहा था.'


(9) संजय निरूपम :-
कांग्रेस प्रवक्ता और सांसद संजय ने कहा था, 'स्मृति ईरानी कल तक टीवी पर ठुमके लगाती थीं. आज चुनाव विश्लेषक बन गई हैं.'


(10) मुलायम सिंह यादव :-
'रेप में फांसी की सजा सही नहीं है, लड़के हैं गलती हो जाती है. हम ऐसा कानून बनाएंगे जो रेपिस्टों को भी सजा दे और झूठी शिकायत करने वालों को भी सजा मिले.' 2010 में मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा था कि महिला आरक्षण बिल पास होने से संसद ऐसी महिलाओं से भर जाएगी, जिन्हें देखकर लोग सीटियां बजाएंगे. 


(11) विभा राव :-
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष विभा ने भी महिलाओं पर अभद्र कमेंट किया था. उन्होंने कहा था, 'महिलाएं वेस्टर्न कल्चर को अपनाकर पुरुषों को गलत संदेश दे रही हैं. उनके कपड़े, उनके व्यवहार से पुरुषों को गलत सिग्नल मिलते हैं. उनका कहना है कि वेस्टर्न कपड़े पहनकर महिलाएं अपना जिस्म दिखाती हैं और गलत हरकतें करती हैं. वह इस बात से अनजान है कि उनकी इन हरकतों से क्या संदेश जाएगा.'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari